EOU Raids: सीवान नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला
Anubhuti Srivastava: अनुभूति श्रीवास्तव पर पर वैध आय से 79 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने का आरोप है. पहले भी भ्रष्टाचार के मामले में एक्शन हुआ था.

सीवान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के ठिकानों पर बुधवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में ईओयू की छापेमारी हुई है. कुल तीन ठिकानों पर रेड चल रही है. ये छापेमारी लखनऊ के गोमतीनगर, रुपसपुर पटना के अर्पणा मेंशन और सीवान नगर परिषद स्थित ठिकानों परचल रही है.
मामले में दाखिल हो चुका है आरोप पत्र
अनुभूति श्रीवास्तव पर पर वैध आय से 79 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने का आरोप है. पहले भी भ्रष्टाचार के मामले में एक्शन हुआ था. अगस्त 2021 में भी विशेष निगरानी इकाई ने भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.
उस दौरान जांच में 1 करोड़ 99 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति मिली थी, जो उनकी आय से 230 प्रतिशत अधिक थी. उस मामले में भी गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए थे. उस मामले में आरोप पत्र भी दाखिल हो चुका है और कोर्ट में मामला विचाराधीन है.
एक बार फिर अनुभूति श्रीवास्तव पर भ्रष्ट तरीके से अपने वैद्य आय से 71 लाख 1 हजार 908 रुपये अधिक की परिसम्पति अर्जित करने का आरोप है. यह उनके वैध आय से करीब 79% अधिक है. इसे लेकर आर्थिक अपराध थाना में 18 अगस्त 2025 को मामला दर्ज किया गया था.
देर शाम तक चल सकती है छापेमारी
निलंबन से मुक्त होने के बाद कुछ समय पहले ही उनकी सीवान में नगर कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर पोस्टिंग हुई थी. एक बार फिर से घिर गए हैं. उनके ठिकानों पर छापेमारी देर शाम तक जारी रह सकती है. जांच चल रही है. ईओयू की टीम को इस छापेमारी में अहम दस्तावेज, संपत्ति के कागजात और बैंक खातों के सबूत मिलने की उम्मीद है. दस्तावेज खंगाले जा रहा हैं. क्या कुछ निकल कर आता है, इसकी जानकारी आर्थिक अपराध इकाई के जरिए छापेमारी के बाद दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'जमीन और नौकरी के बीच कोई संबंध नहीं', राउज एवेन्यू कोर्ट में राबड़ी देवी के वकील की दलील
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















