Araria Double Murder: अररिया में डबल मर्डर, एक को जिंदा जलाया, दूसरे की गोली मार कर हत्या, जमीन विवाद बना बवाले जान
Araria Crime: घटना को लेकर एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी गांव में जमीन विवाद में शनिवार को दो लोगों की हत्या कर दी गई. एक व्यक्ति को सोई हुई अवस्था में गोली मार दी गई, जबकि दूसरे को जिंदा जलाकर मार डाला गया. मृतकों की पहचान 40 वर्षीय जयकुमार यादव और नयन यादव के रूप में हुई है.
दोनों पक्षों में विवाद की गई हत्या
जयकुमार यादव पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव के डिपो में काम करते थे, जबकि नयन यादव गुड्डू यादव के बड़े साढू हैं. जानकारी के अनुसार, गुड्डू यादव ने अपने बड़े साढू से पौने दो एकड़ जमीन जबरन लिखवा लिया था, लेकिन नयन यादव उन्हें कब्जा करने नहीं दे रहे थे. शुक्रवार की देर शाम खेत जुताई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद शनिवार की अहले सुबह दोनों की हत्या कर दी गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया है. फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने जमीन विवाद में हत्या किए जाने की बात कही है और कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.
आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी
एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है और वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का भी सहारा लिया जा रहा है. एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
बता दें कि बिहार में हत्या और मारपीट की ज्यादातर घटनाएं जमीन विवाद को लेकर ही होती हैं. आए दिन ऐसे विवादों में लोगों को मौत के घाट उतार दिया जाता है. अपराधी बेखौफ होकर इन वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं. पुलिस की कार्रवाई का भी इन पर कोई असर नहीं होता.
ये भी पढ़ें: 'सब फर्जीवाड़े की यात्रा कर रहे ', अनंत सिंह के साथ मोकामा के लिए निकले ललन सिंह का महागठबंधन पर करारा वार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















