कांग्रेस का नया खेल! इधर तेजस्वी की CM उम्मीदवारी पर सहमति नहीं... उधर नीतीश कुमार को दे दिया बड़ा ऑफर
Bihar Politics: महागठबंधन की बैठक को लेकर कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने बताया कि विधानसभा चुनाव से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी. को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने पर बातचीत होगी.

Bihar Assembly Election 2025: पटना में गुरुवार (17 अप्रैल) को होने वाली महागठबंधन की बैठक से पहले कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान का बड़ा बयान सामने आया है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आरजेडी तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट बता रही है. क्या कांग्रेस तेजस्वी को सीएम कैंडिडेट मानती है? क्या आज की बैठक के बाद औपचारिक ऐलान हो जाएगा? इस पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने बयान दिया था सीएम उम्मीदवारी पर आगे चर्चा होगी. वही लाइन हमारी है.
उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी सदन में हमारे नेता हैं. सीएम कैंडिडेट के सवाल को पेचीदा बनाने, बार-बार उठाने की जरूरत नहीं है.
कितनी सीटों पर लड़ेंगी कांग्रेस?
उनसे पूछा गया कि पिछली बार 70 सीटों पर कांग्रेस लड़ी थी, इस बार कितने सीटों पर लड़ना चाहते हैं? इस पर शकील अहमद खान ने कहा कि किसी भी चीज को दृढ़ता बनाने की जरूरत नहीं है. मकसद है एनडीए सरकार को हटाना. सीटों को लेकर सभी सहयोगी दलों का ख्याल रखा जाना. सीट शेयरिंग एक बड़ा मुद्दा नहीं, प्रैक्टिकल होकर इस पर बात करेंगे. साथ ही महागठबंधन की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि बैठक में विधानसभा चुनाव संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी. कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने पर बातचीत होगी.
नीतीश कुमार को कांग्रेस का बड़ा ऑफर
एक अन्य सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार का उपहास उड़ाती हैं. यह देखकर अफसोस होता है. सहयोगी दलों को बीजेपी निगल जाती है. सुबह का भूला शाम को घर आए तो उसे भूला नहीं कहते. गांधीवादी, गोडसेवादी के साथ नहीं रह सकते. उन्होंने नीतीश को महागठबंधन में आने का ऑफर देते हुए कहा कि अगर वे एनडीए में असहज हैं, गोडसेवादी विचारधारा वालों को छोड़कर हमारे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के साथ आते हैं तो उनका स्वागत है.
यह भी पढ़ें: Watch: महागठबंधन की बैठक में आज क्या कुछ होगा? RJD सांसद मनोज झा ने सब बता दिया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















