सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने पटना डीएम के छूए पैर, देखने वाले रह गए हैरान
Nitish Kumar son: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार बख्तियारपुर एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे. यहां नवनिर्मित सीढ़ी घाट का उद्घाटन था.
Nishant Touched Patna DM Feet: पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान शनिवार को सीएम नीतीश कुमार बेटे निशांत ने पटना डीएम को देखते ही झुक गए और उनके पैर छुए. हालांकि ये देख डीएम डॉ. त्यागराजन ने उन्हें रोका. नीतीश कुमार के पहुंचने से पहले उनके बेटे निशांत कुमार बख्तियारपुर पहुंचे थे.
बख्तियारपुर के एक कार्यक्रम में हुए शामिल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे. ये कार्यक्रम जल संसाधन विभाग के जरिए नवनिर्मित सीढ़ी घाट का फीता काट कर उद्घाटन था. बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट के साथ-साथ मैरीन ड्राइव और पैदल पथ का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया.
दरअसल सीएम नीतीश के पहुंचने से पहले ही निशांत मौके पर पहुंच गए थे. डीएम के पहुंचते ही निशांत ने उनका अभिवादन करने के लिए पैर छूने की कोशिश की, लेकिन डीएम ने उन्हें रोक दिया और हाथ जोड़कर जवाब दिया. इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
बख्तियारपुर में जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश के बेटे निशांत कुमार उनके अभिवादन के लिए झुक गए. यह नजारा देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. हालांकि डीएम ने तुरंत उनका हाथ पकड़ लिया और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब यह तस्वीर वायरल हो रही है.
बाढ़ अनुमंडल में परियोजनाओं का लोकार्पण
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बख्तियारपुर में गंगा नदी और घाटों से संबंधित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने यहां सीढ़ी घाट, मैरीन ड्राइव और पैदल पथ का उद्घाटन किया, जिसे आम लोगों के लिए सुगम और सुरक्षित बनाया गया है.
इस अवसर पर सीएम जल संसाधन विभाग के जरिए गंगा नदी की मुख्यधारा को पुनर्जीवित करने के लिए चल रही परियोजनाओं की भी समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि घनशुकपुर से रानीसराय तक गंगा की जलधारा को सक्रिय किया जाए और साथ ही पक्का तट विकसित करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए..
ये भी पढ़ें: बंगाल में 'लालू राज' से भी बदतर हालात, ममता सरकार पर BJP के मंत्री का तीखा हमला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















