कर्पूरी ठाकुर के लिए CM नीतीश ने की भारत रत्न की मांग, कहा- केन्द्र को भेज दी अनुशंसा
नीतीश कुमार ने लिखा, ''हमने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए अपनी अनुशंसा केन्द्र सरकार को पहले ही भेज दी है.''

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. नीतीश ने इसके लिए केन्द्र सरकार को अनुशंसा भी भेज दी है. उन्होंने बताया कि साल 2007, 2017, 2018 और 2019 में भारत रत्न के लिए इनके नाम की अनुशंसा की गई थी.
नीतीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ''हमने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए अपनी अनुशंसा केन्द्र सरकार को पहले ही भेज दी है. इससे पहले भी साल 2007, 2017, 2018 और 2019 में भारत रत्न के लिए इनके नाम की अनुशंसा की गई थी. हमारी ख्वाईश है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से विभूषित किया जाय.''
हमने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए अपनी अनुशंसा केन्द्र सरकार को पहले ही भेज दी है। इससे पहले भी वर्ष 2007, 2017, 2018 एवं 2019 में भारत रत्न के लिए इनके नाम की अनुशंसा की गई थी। हमारी ख्वाईश है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से विभूषित किया जाय। pic.twitter.com/dshDkS9D4l
— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 25, 2021
इससे पहले कल कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह में नीतीश कुमार ने कहा कि ''जननायक कर्पूरी ठाकुर जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने अतिपिछड़ों को आरक्षण दिया, इससे नाराज लोगों ने उन्हें दो साल और कुछ महीने बाद पद से हटा दिया. कभी-कभी सबके हित में काम करने का मतलब होता है कि कुछ लोग नाराज होंगे.''
यह भी पढ़ें-
इवांका ट्रंप ने की थी ज्योति की तारीफ, पीएम मोदी से वर्चुअल संवाद के बाद बोलीं- इस बात का है मलाल लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने पिता के लिए खोला मोर्चा, राष्ट्रपति को लिखा पत्र, ये है मांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























