पप्पू यादव की मांग- RJD के पूर्व नेता शक्ति मलिक की मौत मामले की जांच करे CBI
पप्पू यादव ने विधानसभा चुनाव में पार्टियों पर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया और चुनाव आयोग से इसमें कार्रवाई की मांग की है.

पटना: जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव शक्ति मलिक की हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मौत से पहले आरजेडी नेता ने पैसे मांगने का आरोप लगाया था. इसलिए इसकी जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में होनी चाहिए.
नेता करते हैं केवल आपनी सुरक्षा
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में एक के बाद एक जनप्रतिनिधियों की हत्या हो रही है. सरकार इसपर मौन है. नेता अपनी सुरक्षा तो करते हैं, लेकिन जनता की सुरक्षा नहीं कर पाते हैं.
पीड़ित परिवार को नौकरी देने की मांग की
पप्पू यादव ने इस मामले को ले बीजेपी और जेडीयू पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने पार्टियों से दलित के नाम पर राजनीति नहीं करने की अपील की. उन्होंने सरकार से मृतक के परिवार को एक नौकरी देने की मांग की और परिवार को सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की.
चिराग पासवान अच्छे नेता हैं
पप्पू यादव ने विधानसभा चुनाव में पार्टियों पर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया और चुनाव आयोग से इसमें कार्रवाई की मांग की है. एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के बारे में जाप सुप्रीमो ने कहा कि चिराग पासवान अच्छे नेता हैं, हमारी शुभकामना है कि वो अच्छा करें.
गौरतलब है कि आरजेडी के पूर्व नेता शक्ति मल्लिक की हत्या मामले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव, अनिल साधु समेत कई नेताओं पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले को ले इन नेताओं से पूछताछ भी हो सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























