Bihar Road Accident: शादी में जा रही बस फारबिसगंज में ट्रक से टकराई, हादसे में 21 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर
Road Accident: दुल्हन के पिता राजेश वर्मा ने बताया कि बस में करीब 35 लोग सवार थे. ड्राइवर को बार-बार गाड़ी धीरे चलाने को कहा गया था. जल्दी पहुंचाने की कोशिश में चालक तेज रफ्तार से बस चला रहा था.

Araria News: अररिया के फारबिसगंज में शुक्रवार (18 अप्रैल) की सुबह शादी समारोह में जा रही बस की ट्रक से टक्कर हो गई. घटना रामपुर उत्तर पंचायत अंतर्गत एनएच-27 फोरलेन की है. इस सड़क हादसे में बस में सवार 21 लोग घायल हो गए. इनमें से चार की हालत गंभीर है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
बताया जाता है कि बस अंबेडकरनगर (यूपी) के टांडा से पूर्णिया जा रही थी. पूर्णिया में ही शादी होनी थी. बस में वधू पक्ष के लोग सवार थे. दुल्हन कुमारी शिल्पा भी बस में थी. उसकी शादी पूर्णिया के मधुबनी निवासी डॉ. गौरव कुमार से तय थी. शादी एक होटल में होनी थी. शादी स्थल से हादसा 70 किलोमीटर पहले हुआ है.
अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया भर्ती
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. मुन्ना कुमार, डॉ. राजीव बसाक और डॉ. मनोज कुमार ने इलाज किया.
यूपी के रहने वाले हैं सभी घायल लोग
घायलों में राजेश वर्मा, राकेश वर्मा, कुमारी शिल्पा, अंजलि वर्मा, इंदु कुमारी, निधि कुमारी, आरती देवी, अभिषेक यादव, श्याम शर्मा, आभा वर्मा, इंद्रजीत वर्मा, गायत्री वर्मा, तारा देवी, अखिलेश कुमार, लता भारती, श्यामराम, आरती देवी, अली हुसैन, लीलावती देवी और विजय लक्ष्मी शामिल हैं. इनमें लीलावती देवी, श्यामराम, इंदु कुमारी और निधि कुमारी को गंभीर हालत में रेफर किया गया है. ये सभी यात्री उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.
दुल्हन के पिता राजेश वर्मा ने बताया कि बस में करीब 35 लोग सवार थे. ड्राइवर को बार-बार गाड़ी धीरे चलाने को कहा गया था. जल्दी पहुंचाने की कोशिश में चालक तेज रफ्तार से बस चला रहा था. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि ट्रक का गुल्ला टूटा था इसलिए गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. रेफर मरीजों को हायर सेंटर भेजने की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, पूर्व सांसद पीतांबर पासवान की बहू BJP में शामिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















