देश के लिए शहीद हो गए छपरा के रहने वाले BSF के जवान मोहम्मद इम्तियाज, घर पर मातम
BSF Jawan Mohammad Imtiaz: एक तरफ शहीद जवान के परिवार में शोक है तो दूसरी ओर गर्व भी कर रहा है कि बेटा देश के लिए शहीद हुआ है. तेजस्वी यादव ने भी दुख जताया है.

BSF Jawan Mohammad Imtiaz Martyred: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार (10 मई, 2025) को पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. सात अन्य जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह घटना आरएस पुरा सेक्टर में हुई. शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज बिहार के छपरा रहने वाले थे.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज ने वीरतापूर्वक आगे बढ़कर नेतृत्व करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया. सात अन्य जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नारायणपुर गांव में पसरा मातम
उधर बीएसएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के घर जैसे ही यह खबर आई तो गरखा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में मातम पसर गया. आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. घर वालों को लोगों ने ढांढस बंधाया. रविवार की शाम तक पार्थिव शरीर गांव आ सकता है. एक तरफ परिवार शोक में है तो दूसरी ओर गर्व भी कर रहा है कि बेटा देश के लिए शहीद हुआ है.
तेजस्वी यादव ने जताया दुख
तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, "जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए शहादत देने वाले छपरा, बिहार के रहने वाले BSF के बहादुर सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज साहब की वीरता और बलिदान पर सलाम एवं कोटिशः नमन. देशवासी सदैव उनके शौर्य, पराक्रम, साहस, बलिदान और देशप्रेम को नमन करता रहेगा.
जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए शहादत देने वाले छपरा, बिहार के रहने वाले BSF के बहादुर सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज साहब की वीरता और बलिदान पर सलाम एवं कोटिशः नमन।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 10, 2025
देशवासी सदैव उनके शौर्य, पराक्रम, साहस, बलिदान और देशप्रेम को नमन करता रहेगा। #bsf… pic.twitter.com/obln7wRHLA
बल के जम्मू फ्रंटियर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "हम बीएसएफ के बहादुर उप-निरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज द्वारा 10 मई, 2025 को आरएस पुरा क्षेत्र, जिला जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से गोलीबारी के दौरान राष्ट्र की सेवा में दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं."
इसमें कहा गया कि बीएसएफ महानिदेशक और सभी रैंक के अधिकारी उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों ने शनिवार शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला किया है.
(इनपुट भाषा से भी)
यह भी पढ़ें- 'समझ रहे हैं न…', सीजफायर की खबर के बीच नेहा सिंह राठौर ने कर दी 'मुद्दों' की बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















