Bageshwar Dham: नरेंद्र मोदी की रैली में पटना में हुआ था ब्लास्ट, अब धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम से पहले हाई अलर्ट जारी
Dhirendra Shastri Program: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट मोड पर है. वहीं, जिला प्रशासन ने पत्र लिखकर आईईडी ब्लास्ट की आशंका जताई है.

पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के नौबतपुर में होने वाले कार्यक्रम लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. जिला प्रशासन ने पत्र लिखकर आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) की आशंका जताई है. आतंकियों, उग्रवादियों द्वारा आईईडी विस्फोट की आशंका जताई गई है. सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती का आदेश दिया गया है. पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि कैसे 2013 अक्टूबर में पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में हुई नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रैली में विस्फोट की घटना हुई थी. बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में विस्फोट कर आतंकी उग्रवादी जान माल की क्षति पहुंचा सकते हैं.
भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात
पत्र में इस बात का भी ज़िक्र है कि पटना में कब-कब बम विस्फोट की घटना हुई है. कब-कब बम और बम बनाने का सामान मिला है. बिहार पुलिस मुख्यालय के तरफ से पटना के एसएसपी को सुरक्षा के एसओपी जारी किया गया है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी. आयोजन स्थल पर भी भीड़ को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा. सुरक्षा घेरे से लेकर आयोजन स्थल और आसपास की भीड़ का आकलन करते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. यातायात पुलिसकर्मियों की भी तैनाती कर दी गई है. कार्यक्रम के दौरान सीसीटीवी के जरिए भी नजर रखी जाएगी.
15 मई को लगेगा दिव्य दरबार
शनिवार की शाम चार बजे से शाम सात बजे तक बाबा बागेश्वर का दरबार लगेगा, जिसमें हनुमंत कथा का आयोजन किया गया है. 13 मई को पटना एयरपोर्ट सुबह आठ बजे पहुंचेंगे. 13-17 मई नौबतपुर के तरेत पाली में दरबार लगेगा. हर दिन शाम चार से सात बजे तक दरबार लगेगा. 15 मई को दोपहर 12 से 3 बजे तक दिव्य दरबार लगेगा, जिसमें बाबा लोगों की पर्ची निकालेंगे. 15 मई को शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक हनुमंत कथा का आयोजन होगा. तीन लाख वर्गफीट में कथा स्थल का निर्माण किया गया है. हर दिन तीन लाख लोगों के आने का दावा किया गया है.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन से पहले पटना में अलर्ट मोड पर प्रशासन, ADG मुख्यालय से SOP जारी
टॉप हेडलाइंस

