Lok Sabha Election 2024: विपक्षी एकता के मुद्दे पर बीजेपी ने किया बड़ा सवाल, पूछा- नीतीश कुमार को कौन स्वीकार करेगा?
Sushil Kumar Modi Statement: बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. वहीं, गुरुवार को विपक्षी एकता को लेकर उन्होंने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया.

पटना: दिल्ली दौरे को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) केंद्र की राजनीति को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. वहीं, इसको लेकर बीजेपी (BJP) सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रही है. बीजेपी से राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने गुरुवार को कहा कि नीतीश कुमार बिहार को नहीं संभाल पा रहे हैं. उपचुनाव नहीं जीत पा रहे हैं. वे देश का नेतृत्व करेंगे, विपक्षी दलों को एक करेंगे, कौन उन्हें स्वीकार करेगा?
कांग्रेस एक डूबता जहाज है- सुशील मोदी
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार एक ऐसी नाव पर सवार हो रहे हैं जिसमें छेद ही छेद है. कांग्रेस एक डूबता जहाज है. स्थान में सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं.
पहले भी विपक्षी एकता पर बोला था हमला
बता दें कि सुशील मोदी पहले भी पीएम उम्मीदवारी को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता का जो गुब्बारा उड़ाया था, वह फुस्स हो चुका है. ममता बनर्जी , केसीआर, केजरीवाल सबने हाथ खींच लिए. नीतीश कुमार को विपक्ष का कोई दल भाव नहीं दे रहा है, इसलिए हताश होकर खुद को पीएम-पद की रेस से बाहर बता रहे हैं. वे तीन महीने से दिल्ली नहीं गए और जिनसे मिल कर आए थे, उनमें से किसी ने पलट कर पूछा नहीं.
नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे हैं. वे बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी एकता के लिए हम लोग काम करेंगे और इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि विचारधारा की इस लड़ाई में विपक्ष की एकता कि ओर आज एक ऐतिहासिक कदम लिया गया है. साथ खड़े हैं, साथ लड़ेंगे भारत के लिए.
ये भी पढ़ें: Atiq Ahmad Son Encounter: अतीक के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर बोले गिरिराज सिंह, योगी से सीखें नीतीश कुमार
Source: IOCL





















