Bihar Politics: 'बिहारियों को राहुल-तेजस्वी की जरूरत...', मंत्री जनक राम का महागठबंधन के नेताओं पर गंभीर आरोप
Minister Janak Ram: जनक राम ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा कि बाबा साहब ने लड़ाई लड़कर देश की जनता को वोट देने का अधिकार दिलाया. इस लिए आप लोगों को बिहारी से दूर रहना चाहिए.

बिहार में चल रही चुनावी सरगर्मियों के बीच बिहार बीजेपी ने महागठबंधन के नेताओं पर बिहारियों को बिहार के बाहर अपमानित करने का आरोप लगाया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री जनक राम ने शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का पीएम मोदी के मां के गाली दिए जाने के मामले को लेकर हमला बोला.
सुप्रिया श्रीनेत को लेकर जनक राम ने क्या कहा?
जनक राम ने राहुल गांधी पर सीधा आरोप लगाने को लेकर दिए गए उनके बयान को बिहारी का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि सुप्रिया श्रीनेत ने बिहारियों को अपमान करने का काम किया .विपक्ष के लोगों को बिहारी का पसीना बदबूदार लगता है. दलित और गरीब का पसीना, डेंगू कहकर इन लोग बिहारी को अपमानित करने का काम करते हैं.
जनक राम ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा कि राहुल तेजस्वी की जरूरत बिहारियों को नहीं है. बाबा साहब ने लड़ाई लड़कर देश की जनता को वोट देने का अधिकार दिलाया. बिहारी को लेकर इस तरह का बयान आपके नेता देते हैं, इस लिए आप लोगों को बिहारी से दूर रहना चाहिए.
वहीं तेजस्वी यादव पर उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि "वे अपनी भाभी को भी अपमानित करने का काम करते हैं. तेजस्वी यादव फार्म हाउस बिहार में नहीं बल्कि दिल्ली में लेते हैं. उनको जन्मदिन मनाना होता है तो देश के बाहर विदेश जाते हैं. तेजस्वी यादव के माता-पिता के कुशासन को लोगों ने देखा है, डर से लोग बाहर नहीं निकलते थे." राहुल गांधी के माता-पिता के कुशासन को भी लोगों ने देखा है.
'गुंडाराज और अपहरण राज से जनता कराहती थी'
पहले बिहार में गुंडाराज और अपहरण राज से जनता कराहती थी. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को जनता से माफी मांगनी होगी. अब बिहार अपना अपमान नहीं सहेंगे. वहीं पीएम मोदी के गाली देने के मामले में कांग्रेस के जरिए माफी नहीं मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लोग क्या माफ करेंगे, जिस तरह से उन लोगों ने काम किया है. वह बिहार की जनता ने देखा है. बिहार की जनता उन्हें माफ करेगी या नहीं के करेगी यह देखना होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















