Bihar Political Crisis: राजनीति में खुलेंगे बंद दरवाजे? दिल्ली में आलाकमानों से बात कर लौटे विजय सिन्हा ने दिया साफ जवाब
BJP Statement: बिहार बीजेपी के कई दिग्गज गुरुवार को दिल्ली पहुंचे और राष्ट्रीय आलाकमानों के साथ बैठक की. वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा शुक्रवार को दिल्ली से पटना पहुंचे.

पटना: बिहार में सियासी मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं. इसको लेकर बिहार में राजनीतिक माहौल अपने चरम पर है. सीएम नीतीश (Nitish Kumar) की एनडीए (NDA) में वापसी की चर्चा खूब हो रही है. इन सबके बीच बिहार बीजेपी (BJP) के कई दिग्गज गुरुवार को दिल्ली पहुंचे और राष्ट्रीय आलाकमानों के साथ बैठक की. वहीं, शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) दिल्ली से पटना लौटे. राजनीति में बंद दरवाजे खुलते हैं. इस बयान पर उन्होंने कहा कि तमाम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व लेगा. राजनीतिक अस्थिरता बिहार के लिए उचित नहीं है.
बिहार राजनीतिक अस्थिरता का शिकार हो चुका है- विजय कुमार सिन्हा
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राजनीति संभावनों का खेल है. संभावना में क्या परिस्थिति होती है वो आने वाले दिन में पता चलेगा. बिहार राजनीतिक अस्थिरता का शिकार हो चुका है. भ्रष्टाचार और अपराध बिहार को बर्बाद कर रहा है. आगे की राजनीति क्या होती है यह स्पष्ट आगे पता चलेगा.
दिल्ली में जुटे थे बिहार बीजेपी के कई नेता
बिहार में पिछले कुछ दिनों राजनीतिक तापमान चढ़ा हुआ है. कर्पूरी जयंती के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर हमला बोलकर इशारों में आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा. इसके बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई. इधर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर ट्वीट राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया. इन सब के बीच बीजेपी और जेडीयू के करीब होने की खबर मिलने लगी. कहा जाने लगा कि सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. गुरुवार की रात बिहार बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी समेत कई दिग्गज दिल्ली पहुंच गए और सरकार बनाने की समीकरण पर मंथन होने लगा.
ये भी पढ़ें: Bihar: बिहार में सियासी अटकलों के बीच क्या कहते हैं आंकड़े, जानें- किस पार्टी के पास कितने विधायक?
Source: IOCL






















