Shahnawaz Hussain: BJP नेता शाहनवाज हुसैन कांग्रेस पर क्यों भड़के? 'पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का…'
Shahnawaz Hussain: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारा जो मकसद था कि आतंकी को मिट्टी में मिलाना है, वो पूरा हुआ. पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया गया.

Shahnawaz Hussain: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कराने पर अमेरिका की भूमिका पर सवाल उठाया और इसे अपमानजनक बताया. इस पर बीजेपी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का शिकार हो जाती है.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "क्या उन्हें अपनी सेना पर भरोसा नहीं है. 22 अप्रैल की पहलगाम घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कड़ा जवाब देने की बात कही थी और वैसा जवाब दिया गया. हमने उनके नौ आतंकी अड्डों और 11 एयरपोर्ट को तबाह कर दिया. 100 से अधिक आतंकी मारे गए. हमने पाकिस्तान के 50 से अधिक सैनिक और ऑफिसर को मार गिराए. पाकिस्तान ने अपने घुटने टेक दिए, जब उन्होंने गिड़गिड़ाया तो सीजफायर हुआ.
आगे कहा, "हमारा जो मकसद था कि आतंकी को मिट्टी में मिलाना है, वो पूरा हुआ. पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया गया. इस सब मामलों पर सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी. ऐसे में क्या कांग्रेस के नेताओं को भारत की सेना पर कम और पाकिस्तान पर ज्यादा भरोसा है."
'पाकिस्तान को करारा जवाब मिला, याद रखना चाहिए'
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान जो प्रोपेगेंडा करता है, कांग्रेस उसका शिकार क्यों हो जाती है. पूरा देश आज भारतीय सेना के साथ है. भारतीय सेना ने जो 'ऑपरेशन सिंदूर' किया, उससे पाकिस्तान को करारा जवाब मिला, यह याद रखना चाहिए. कांग्रेस की दोहरी जुबान बोलने की आदत है. वो एक तरफ कहते हैं कि देश की सेना के साथ हैं. सेना ने अपना पराक्रम दिखाया और आतंकियों के ठिकानों को खत्म किया. कांग्रेस क्या चाहती है?
शाहनवाज ने कहा कि जब देश में बड़े-बड़े हमले होते थे, तो वो खामोश रहती थी, लेकिन इस बार पीएम मोदी और भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखा दिया, जिस पर कांग्रेस उंगली उठा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: PM मोदी के संबोधन पर उपेंद्र कुशवाहा की पहली प्रतिक्रिया, 'अब शायद विपक्ष को…'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















