UCC पर बीजेपी-जदयू आमने सामने, चुनावी वर्ष में यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा गरमाया
Uniform Civil Code: चुनावी वर्ष में बिहार में यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा फिर गरमा रहा है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बिहार में जल्द से जल्द UCC लागू करने की मांग की है.

बीजेपी के फायरब्रांड नेता एवं विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मंगलवार को बिहार में जल्द से जल्द यूसीसी लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लिए एक समान कानून होना चाहिए. अलग अलग धर्म के लिए अलग अलग कानून देश की एकता अखंडता के लिए ठीक नहीं है. एक विशेष समुदाय से लोग डरे हुए हैं.
क्या है जेडीयू का कहना?
इस पर जेडीयू का कहना है कि नीतीश राज में किसी भी समुदाय के लोग खुद को असुरक्षित महसूस नहीं करते हैं. सब मिल जुलकर रहते हैं. यूसीसी लागू नहीं होगा. यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे विषयों पर एनडीए के नेताओं को सार्वजनिक रूप से बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. बचौल के बयान पर जेडीयू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि नीतीश राज में किसी भी समुदाय के लोग खुद को असुरक्षित महसूस नहीं करते हैं. ये लागू नहीं होगा. वहीं बीजेपी विधायक का कहना है कि समाज में भेदभाव बढ़ता है. अलग-अलग धर्म के लिए अलग-अलग कानून देश की एकता अखंडता के लिए ठीक नहीं है. मुसलमानों का नाम लिए बगैर कहा कि एक विशेष समुदाय से लोग डरे हुए हैं.
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) एक ऐसा कानून है जो धर्म, जाति, लिंग या समुदाय के आधार पर किसी तरह के भेदभाव को खत्म करने का उद्देश्य रखता है. यह विवाह, तलाक, उत्तराधिकार और संपत्ति अधिकारों जैसे मामलों में सभी के लिए एक ही कानून होगा.
चुनावी साल में फिर उठा यूसीसी का मुद्दा
चुनावी वर्ष में बिहार में यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा गरमा रहा है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बिहार में जल्द से जल्द यूसीसी लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि किसी धर्म या समुदाय विशेष के लिए अलग कानून नहीं होना चाहिए. जब क्रिमिनल कानून एक है तो सिविल कानून भी एक होना चाहिए. धर्म के नाम पर जिन लोगों को छूट मिली हुई है उससे समाजिक विषमता बढ़ती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















