बिहार के 11 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट, नालंदा की हवा सबसे खराब, इस पूरे महीने कैसा रहेगा मौसम?
Bihar Weather Update Today: बिहार का छपरा जिला शुक्रवार को सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा गोपालगंज में सबसे अधिक 27.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

Bihar Weather Update Today: बिहार में ठंड का कहर लगातार जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज शनिवार को बिहार के 11 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पछुआ हवा चलने की संभावना भी जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 8 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है.
पटना में आज 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने वाली है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग ने 27 जनवरी को पटना में बूंदाबांदी की संभावना जताई है. 24 घंटे के दौरान छपरा जिला सबसे ठंडा रहा. यहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा बांका, जमुई, गया और नालंदा में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा.
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, 26 जनवरी रविवार को अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. तेज हवा के कारण ठंड भी बढ़ने वाली है.
27 जनवरी सोमवार को अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हल्की बारिश की भी संभावना है.
28 जनवरी मंगलवार को अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
29 जनवरी बुधवार को अधिकतम तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इस दौरान सभी जिलों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है.
30 जनवरी गुरुवार को अधिकतम तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
31 जनवरी शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
नालंदा में सबसे खराब रहा AQI
बिहार में ठंड बढ़ने के साथ-साथ हवा भी प्रदूषित होती जा रही है. प्रदेश के नालंदा जिले की हवा शुक्रवार को सबसे खराब रही. यहां AQI लेवल 326 पर पहुंच गया. भागलपुर में AQI 299 रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें: ‘जनता को पता चले कि लालू यादव का राज आने वाला है तो...’, डिप्टी CM सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















