Bihar Weather: सावधान! बिहार में आज कैसा मौसम? अररिया समेत इन 3 जिलों में आंधी-पानी अलर्ट, वज्रपात से बचें
Bihar Weather Update: मौसम विभाग की मानें तो आज के तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. अभी जो तापमान दर्ज किए जा रहे हैं उसी के आसपास रहेगा.

Weather News Today 14 May 2025: बिहार में आज (मंगलवार) मौसम बदला-बदला रहेगा. कहीं आंधी-पानी की संभावना है तो कहीं भीषण गर्मी पड़ेगी. मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज (मंगलवार) दक्षिण बिहार के सभी जिलों और उत्तर बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. किशनगंज, अररिया और सुपौल में तेज हवा चलने की संभावना है. हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.
इन जिलों के अलावा आसपास के जिले जैसे पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर और बांका में बादल बने रहेंगे. हल्की वर्षा हो सकती है. हालांकि कई जिले आज ऐसे हैं जहां गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. इनमें रोहतास, बक्सर, औरंगाबाद, कैमूर, पटना, गया, नवादा, शेखपुरा, भोजपुर, जहानाबाद शामिल है. इन जिलों में हीट वेव वाली स्थिति देखी जा सकती है.
दूसरी ओर पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मोतिहारी, सीवान, छपरा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा है. इन जिले में भी कड़ी धूप रहने वाली है. कुछ जगहों पर हीट वेव वाली स्थिति देखी जा सकती है.
बुधवार से फिर मौसम ले सकता है करवट
मौसम विभाग की मानें तो आज के तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. अभी जो तापमान दर्ज किए जा रहे हैं उसी के आसपास रहेगा. हालांकि कल (बुधवार) से एक-दो डिग्री की कमी/वृद्धि हो सकती है. बुधवार से एक बार फिर राज्य का मौसम करवट ले सकता है.
दक्षिण बिहार में गुरुवार तक कोई विशेष राहत की उम्मीद नहीं है लेकिन उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में बुधवार से वर्षा के साथ तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान है. शुक्रवार से पूरे राज्य में तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है. इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में वर्षा दर्ज की जा सकती है.
बिहार के चार जिलों में 40 के पार रहा पारा
सोमवार को दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार के कई जिलों में कड़ी धूप रही. गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा. राज्य के चार जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया. सबसे अधिक मोतिहारी में 41 डिग्री सेल्सियस पारा रहा. रोहतास के डेहरी में 40.02, गोपालगंज में 40.02 और गया में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. पटना का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान किशनगंज में 30.01 डिग्री रहा.
सोमवार की देर शाम और आज (मंगलवार) तड़के पटना सहित कई जिलों में वर्षा हुई है. पटना में बीती रात 11:36 बजे रेड अलर्ट जारी किया गया था. 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ वज्रपात एवं ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई थी. इसके अलावा पूर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, मधुबनी और बेगूसराय जिले में वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था.
यह भी पढ़ें- 'खेलो इंडिया' में बिहार की बेटी का कमाल, शॉटपुट में अलका सिंह को गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग में किसका दबदबा?
Source: IOCL























