Bihar Weather Today: बिहार में नहीं हो रही काम लायक बारिश, किसानों के लिए आफत, जानिए आज का मौसम
Bihar Weather: जुलाई के शुरू में ही मॉनसून काफी कमजोर पड़ गया है. राज्य के 20 जिलों में अभी तक 50% तक कम वर्षा हुई है. सहरसा सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में तो यह आंकड़ा 80% के करीब है.

Bihar Weather News 09 July 2025: बिहार में आज (बुधवार) 15 जिलों में वर्षा की संभावना है. नवादा, गया, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान, दरभंगा, मधुबनी और शिवहर में बारिश हो सकती है. इसके अलावा आसपास के जिलों में भी वर्षा के आसार हैं.
हालांकि जिन जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है वहां कुछ ही देर वर्षा के आसार हैं. तापमान तो चढ़ा रहेगा साथ ही धूप का असर भी देखने को मिलेगा. आज जितनी वर्षा का अनुमान है उससे कुछ देर के लिए थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन किसानों को राहत की उम्मीद नहीं है.
राज्य के 20 जिलों में 50% तक कम वर्षा हुई
जुलाई के शुरू में ही मॉनसून काफी कमजोर पड़ गया है. इसका नुकसान किसानों को हो रहा है. जुलाई में धान की रोपाई का समय होता है, लेकिन जिस तरह से वर्षा हो रही है उससे रोपनी संभव नहीं है. राज्य के 20 जिलों में अभी तक 50% तक कम वर्षा हुई है. सहरसा सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में तो यह आंकड़ा 80% के करीब है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मॉनसून के शुरू होने के बाद से अब तक (08 जुलाई तक) 240.3 मिलीमीटर वर्षा होने का लक्ष्य था, लेकिन 129.7 मिलीमीटर ही बारिश हुई है. इस बार उत्तर बिहार में भी कम वर्षा हुई है. मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, बेगूसराय, खगड़िया, मधुबनी, सुपौल, दरभंगा, पूर्णिया, गोपालगंज और अररिया की बात करें तो 50% से भी कम वर्षा हुई है.
बीते मंगलवार को कई जिलों मे बारिश हुई लेकिन हल्की वर्षा दर्ज की गई. सबसे अधिक जमुई में 12.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. अन्य जिलों की बात करें तो बांका में 11.2 मिलीमीटर, भभुआ में 10.8, अरवल में 4.2, गया में 3.6, मुंगेर में 3, किशनगंज में 2.6, अररिया में 2.2, भोजपुर में 2, नालंदा में 2, किशनगंज में 1.6, पश्चिम चंपारण में 1.4, कटिहार में 1.02 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
39.6 डिग्री रहा गोपालगंज का तापमान
राज्य में वर्षा कम होने के साथ-साथ तापमान में भी वृद्धि हो रही है. मंगलवार को 39.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में दर्ज किया गया. राजधानी पटना की बात करें तो 36.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. किसी भी जिले में 33 डिग्री से नीचे तापमान नहीं रहा. राज्य का औसत तापमान 35 डिग्री के करीब दर्ज किया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























