Bihar Budget Session Highlights: तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के भाषण को बताया कन्फ्यूज्ड, नीतीश ने कहा- 'तुम बच्चा हो', जानें सदन की कैसी रही कार्यवाही
Bihar Assembly Budget Session: वित्त मंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को बिहार का बजट पेश कर चुके हैं. विपक्ष के नेता इस बजट से निराश हैं. मंगलवार को सदन की कार्यवाही हल्की नोकझोंक के बाद खत्म हुई.

Background
Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज (मंगलवार) तीसरा दिन है. 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. प्रश्नोत्तर काल के बाद आज कई विभागों से जुड़े प्रतिवेदन सरकार की तरफ से रखे गए. राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की तरफ से पेश किए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में चर्चा हुई. आज विधानसभा में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का संबोधन हुआ उसके बाद सरकार की ओर से सीएम नीतीश कुमार का संबोधन हुआ.
आज तीसरे दिन भी हंगामेदार रहा. विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आज सत्ता पक्ष को विपक्ष के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. जो बजट सोमवार (03 मार्च, 2025) को पेश किया गया उसको लेकर भी विपक्ष ने हंगामा किया.
बजट पर विपक्ष उठा रहा सवाल
वित्त मंत्री सम्राट चौधरी राज्य की जीएसटी रिपोर्ट को भी सदन की पटल पर रखेंगे. इससे पहले बीते सोमवार (03 मार्च, 2025) को बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार बजट 2025 पेश किया था. 3 लाख 17 हजार करोड़ के इस बजट में कृषि के साथ-साथ शिक्षा और महिला विकास पर फोकस किया गया है. हालांकि विपक्ष के नेता इस बजट से निराश हैं. वे कई तरह के सवाल उठा रहे हैं.
बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया बजट
तेजस्वी यादव ने इस बजट को हवा-हवाई बताया है. सोमवार को उन्होंने कहा था कि हमें बिहार की चिंता है और उन लोगों को सरकार बचाने की चिंता है. बजट 3.17 लाख करोड़ रुपये का है, लेकिन राजस्व नहीं आ रहा है. तेजस्वी ने सरकार से पूछा कि बात इतनी तक कैसे पहुंची. उन्होंने इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया बजट भी बताया.
बता दें कि इस बजट का आकार पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 38,169 करोड़ रुपये अधिक है. शिक्षा क्षेत्र के लिए 60,964 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 20,335 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि गृह विभाग के लिए 17,831 करोड़ रुपये प्रावधान किया गया है.
Bihar Vidhan Sabha Live: विपक्ष के हंगामे पर सदन में सीएम को आया गुस्सा
सदन में पहुंचे सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि हमलोग 2005 में सरकार में आए और जब आए थे तो क्या स्थिति थी, कोई घर से नहीं निकलता था. नीतीश के यह कहते ही राजद विधायक हंगामा करने लगे. सीएम नीतीश सदन में गुस्सा हो गए. कहा कि आप लोगों को कुछ पता है, केंद्र में हम मंत्री थे पैदल ही जाना पड़ता था. हिंदू मुस्लिम का झगड़ा कितना ज़्यादा होता था. इलाज का भी कोई इंतज़ाम नहीं था, कुछ नहीं था.
Bihar Vidhan Sabha Live: तेजस्वी यादव के संबोधन पर सदन में गर्मगर्मी का माहौल
बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव के संबोधन पर सदन में गर्मगर्मी का माहौल रहा. इस बीच तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी आमने-सामने हो गए. तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी के बारे में कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे के बारे में क्या कहा था, वह बताएं. तेजस्वी यादव के इस सवाल पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी उठ गए और उन्होंने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























