बिहार: होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में होटल प्रबंधन ने बताया कि शनिवार की शाम पूर्णिया के चूनापुर निवासी साकेत होटल के कमरा संख्या 203 में ठहरने आए थे. उनके घरवालों को इस बात की जानकारी नहीं थी.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के एक होटल के एक कमरे में फांसी के फंदे से व्यक्ति का शव लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के आर एन शाह चौक की है, जहां होटल हॉलिडे इंटरनेशनल के कमरा संख्या 203 में साकेत रॉय का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया है.
मृतक बीती शाम आया था होटल में ठहरने
घटना के संबंध में होटल प्रबंधन ने बताया कि शनिवार की शाम पूर्णिया के चूनापुर निवासी साकेत होटल के कमरा संख्या 203 में ठहरने आए थे. उनके घरवालों को इस बात की जानकारी नहीं थी. रविवार की सुबह परिजन उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि मृतक होटल हॉलिडे में ही ठहरे हुए हैं.
जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन रोहन दोपहर 12 बजे होटल पहुंचे तो पता चला कि वे वहीं हैं. इसके बाद वे उनके कमरे पर गए, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. ये सोचकर कि अभी साकेत सो रहे होंगे वो वापिस लौट गए और जाते-जाते होटल प्रबन्धक को बता गए कि उठने के बाद बात करा दीजिएगा.
जब नहीं खुला दरवाज़ा तब हुआ शक
जब 4 बजे तक कोई बात नहीं हुई तो मृतक के बेटे और परिजन वापस होटल आए. तब भी दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस होटल पहुंची और डीएसपी की अगुवाई में दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा टूटते ही साकेत का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया.
शव के पैर के पार काफी मात्रा में खून भी गिरा हुआ था. ऐसे में पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
Source: IOCL





















