मकर संक्रांति पर घुड़सवारी करते दिखे तेज प्रताप, लालू यादव के अंदाज में गरीबों को खिलाया दही-चूड़ा
मकर संक्रांति के अवसर पर तेज प्रताप ने पिता लालू यादव के निर्देश पर अपने आवास पर गरीब-गुरबों को दही-चूड़ा खिलाया. वहीं, भोज के बाद वे घुड़सवारी करते दिखे.

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव का मकर सक्रांति के दिन अलग अंदाज दिखा. पिता लालू यादव की ही तरह अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाने वाले तेज प्रताप गुरुवार को घुड़सवारी करते दिखे. इससे पहले उन्होंने अपने आवास पर पिता लालू यादव के निर्देश पर गरीबों को दही-चूड़ा का भोजन कराया.
डबल इंजन की सरकार में है दरार
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव के दावे पर पलटवार किया और कहा कि पहले बीजेपी-जेडीयू वाले खुद तो संभल जाएं. डबल इंजन की सरकार में दरार पैदा हो गयी है. इन लोगों की आपस में पट नहीं रही, रोज लड़ाई कर रहे हैं. पार्टी एमएलए पार्टी पर ही आरोप लगाने का काम कर रहे हैं.
खाली बैठक करने से कुछ नहीं होगा
जेडीयू नेता ललन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि आरजेडी का विलय होना असंभव है. उनके कहने से कुछ नहीं होता है. बिहार की कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर फेल है, नीतीश कुमार फेल हैं. खाली बैठक करने से नहीं होगा. आज कोई खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा और नेता हाथ पर हाथ धर के बैठे हुए हैं. प्रशासनिक व्यवस्था चौपट हो गयी है.
लालू यादव ने दिया था निर्देश
गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि वो मकर संक्रांति पर गरीब-गुरबों को दही-चूड़ा का भोजन खिलाएं. पार्टी सुप्रीमो के निर्देश के आलोक में आज राज्य भर में आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गरीब गुरबों को दही-चूड़ा खिलाया है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: शराब तस्करों ने शख्स के घर पर की रोड़ेबाजी और फायरिंग, जानें- क्या है पूरा मामला? क्या लालू की जगह लेने की तैयारी में हैं तेजस्वी? पार्टी कार्यालय में हुए इस बदलाव ने किया इशाराटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























