बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय में आग लगने से हड़कंप, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू
Patna Fire News: बिहार निर्वाचन आयोग कार्यालय में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना में तीन एसी, 9 पंखा और सर्वर सेट जलकर राख हो गए. राहत की बात है कि आग पर काबू पा लिया गया.

Bihar News: पटना स्थित बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय में गुरुवार (15 मई, 2025) की सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं. मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.
अगलगी की घटना में तीन एसी, 9 पंखा और सर्वर सेट जलकर राख हो गए. कॉन्फ्रेंस हॉल में मतदान स्थलों का निगरानी के लिए सर्वर रूम बनाया गया था. पूरा सर्वर सेट आग में स्वाहा हो गया. कई कुर्सियां भी आग की चपेट में आ गईं. राहत की बात है कि जान की हानि नहीं हुई.
बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय में लगी आग
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. स्टेट फायर ऑफिसर विशाल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की बात सामने आई है. बिजली के उपकरण कॉफ्रेंस हॉल में ज्यादा थे. आग की चपेट में आकर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक सामान आए.
दरवाजा तोड़कर कॉफ्रेंस हॉल में घुसे दमकलकर्मी
कॉन्फ्रेंस हॉल बंद होने की वजह से आग पर काबू पाने में दुश्वारी आई. दरवाजा तोड़कर दमकल के कर्मी अंदर घुसे. आग बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों को बुलाया गया था. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. विशाल कुमार ने बताया कि कॉफ्रेंस हॉल बंद होने के बावजूद आग लगी है. बिजली के चालू होने को भी जांचा जा रहा है. अगलगी की घटना को तमाम पहलुओं से देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बिहार के शिक्षक ने बढ़ा दी टेंशन! पाकिस्तान के समर्थन में व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दिया ये मैसेज
Source: IOCL























