VIDEO: बताइए… अइसे कोई करता है! बार बाला के साथ ड्यूटी पर नाच देख रहे थे दारोगा जी और चालक, दोनों सस्पेंड
Viral Video: यह वीडियो सीवान का है. वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी अमितेश कुमार ने दारोगा और चालक पर कार्रवाई की. इस वीडियो को अब लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.

Siwan Viral Video: सीवान के जीरादेई थाने में तैनात दारोगा (डायल 112 के ) विनोद कुमार और चालक रूपेश कुमार को एसपी अमितेश कुमार ने रविवार (11 मई, 2025) को सस्पेंड कर दिया. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें यह साफ दिख रहा था कि दारोगा विनोद कुमार और चालक बार बाला के ठुमके का ड्यूटी के दौरान आनंद ले रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने दोनों पर कार्रवाई की है.
बताया जाता है कि यह कार्रवाई इसलिए भी हुई है क्योंकि दारोगा और चालक दोनों ड्यूटी पर थे. ये लोग वर्दी में भी दिख रहे हैं. इसी दौरान ऑर्केस्ट्री में मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया. वीडियो में सब कुछ साफ दिख रहा है. यह वीडियो हाल-फिलहाल का ही था इसलिए एसपी ने इस पर त्वरित एक्शन भी ले लिया.
पचरूखी के नारायणपुर गांव का है पूरा मामला
वर्दीधारी दारोगा और चालक का वीडियो बनाने के बाद इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया. देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पचरूखी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का है. वीडियो वायरल होने के बाद दारोगा और चालक दोनों को यह आनंद लेना महंगा पड़ा है.
सिवान जिले के जीरादेईथाना क्षेत्र के 112 नंबर डायल पुलिस गाड़ी के दारोगा विनोद कुमार और चालक रूपेश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें यह देखा जा रहा है कि ऑर्केस्ट्रा की एक नर्तकी जो की अर्धनग्न अवस्था में वर्दीधारी दारोगा और चालक के सामने भोजपुरी के अश्लील pic.twitter.com/3syEe7BJ1t
— Kailash Kashyap (@Kailash87153426) May 11, 2025
...और मस्ती में खोए थे दारोगा जी और चालक
दरअसल जीरादेई थाने के डायल 112 के दारोगा विनोद कुमार अपने सरकारी चालक रूपेश कुमार के साथ वर्दी में अपने इलाके के थाने में नहीं बल्कि पचरूखी थाना क्षेत्र के गांव में आयोजित एक शादी में पहुंचे थे. यहीं पर डांस हो रहा था. ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. यहां पहुंचने के बाद दारोगा जी मस्ती में खो गए. चालक ने भी साथ दिया. यही नहीं वर्दी में चालक रूपेश कुमार ने नर्तकी को रुपये भी दिए.
फिलहाल इस वीडियो को लेकर लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि एसपी ने एक्शन लिया है यह बड़ी बात है. अब वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पूर्व परिवहन मंत्री आरएन सिंह का निधन, पटना के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस, शोक की लहर
Source: IOCL






















