'उनके पिता को तानाशाह पार्टी ने...', BJP से गठबंधन तोड़ने की सलाह पर बोले केसी त्यागी- पहले अखिलेश कांग्रेस को छोड़ें
KC Tyagi: केसी त्यागी ने अखिलेश यादव पर बड़ा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश के पिताजी और नीतीश कुमार को जिस सरकार ने जेल के बंद रखा उस कांग्रेस से अखिलेश अपने रिश्ते समाप्त करें.
KC Tyagi attack On Akhilesh Yadav: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार को बीजेपी से गठबंधन तोड़ लेने की सलाह दी है. इस लेकर जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने शुक्रवार (11 अक्टूबर) को अखिलेश यादव पर बड़ा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश के पिताजी और नीतीश कुमार को जिस सरकार ने जेल के बंद रखा उस कांग्रेस से अखिलेश अपने रिश्ते समाप्त करें. उन्होंने अखिलेश यादव से सवाल करते हुए कहा कि क्या समाजवादी पार्टी को तानाशाह की पार्टी कांग्रेस के साथ रहना चाहिए? अखिलेश के पिताजी, नीतीश कुमार और हम आपातकाल में जेल में बंद थे.
अखिलेश की सलाह पर क्या बोले केसी त्यागी?
केसी त्यागी ने कहा कि जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में जो आंदोलन चला था, वो कांग्रेस की तानाशाही और अलोकतांत्रिक प्रवृत्ति के खिलाफ था, जिसमें 25 जून को देश में आपातकाल लगा था. अभिव्यक्ति की आजादी नहीं थी. अखिलेश यादव का ये सुझाव और सलाह ठीक नहीं, हम अखिलेश यादव को सलाह देना चाहते हैं कि उनके पिताजी और नितिश कुमार को जिस सरकार ने जेल में बंद रखा, आजादी समाप्त की, लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया अखिलेश जी को उस कांग्रेस पार्टी से अपने रिश्ते समाप्त करने चाहिए.
'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पर कह दी बड़ी बात
वहीं बीजेपी कोटे के केंद्रीय मंत्री गिरिराज की संगठित हिन्दू सुरक्षित हिंदू को लेकर निकाली जाने वाली 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पर केसी त्यागी ने कहा कि उनसे जनता दल यूनाइटेड का कोई रिश्ता नहीं है वो कोई भी यात्रा निकालें. दरअसल जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी मेरठ में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और अखिलेश यादव को सलाह दी कि कांग्रेस से पहले उनको नाता तोड़ना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'अखिलेश यादव जेपी के मुल्यों की परवाह तो करते नहीं', बोले JDU नेता- श्रद्धांजली देने का क्या मतल