'विरोधियों का करेंगे सर्वनाश कहलाएंगे त्रिदेव', पटना में RJD का पोस्टर वार, दिया बड़ा मैसेज
RJD Poster War: 'वोटर अधिकार यात्रा' में राहुल गांधी और तेजस्वी के साथ अखिलेश यादव भी दिखे थे. अब पोस्टर में तीनों को साथ में दिखाया गया है और इन्हें त्रिदेव बताया गया है.

एक तरफ जहां पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में गुरुवार (04 सितंबर, 2025) को बिहार बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से बिहार बंद बुलाया गया तो दूसरी ओर आरजेडी की ओर से एक पोस्टर लगाकर निशाना साधा गया है. आरजेडी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाकर विरोधियों पर हमला किया गया है. मैसेज देने की कोशिश की गई है कि जनता चाहती है कि तेजस्वी यादव अब बिहार के मुख्यमंत्री बनें.
इस पोस्टर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सपा अध्यक्ष और यूपी पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तस्वीर है. लिखा गया है, "विरोधियों का करेंगे सर्वनाश कहलाएंगे त्रिदेव. जन-जन का है एक ही नारा, पलटू चाचा को कर दो किनारा, तेजस्वी यादव बने मुख्यमंत्री हमारा." नीतीश को यहां पलटू कहकर बुलाया गया है.
…तो इसलिए बताया गया त्रिदेव
बता दें बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के विरोध में जारी 'वोटर अधिकार यात्रा' का समापन हुआ है. यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी साथ थे. इसमें अखिलेश यादव भी पहुंचे थे. यात्रा के दौरान तीनों एक साथ दिखे थे. इसी के बाद अब पोस्टर में तीनों को साथ में दिखाया गया है और इन्हें त्रिदेव बताया गया है.
दूसरी ओर बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. बहुत जल्द आधिकारिक रूप से तारीखों का ऐलान हो जाएगा. माना जा रहा है कि महागठबंधन के चुनाव-प्रचार में भी ये तीनों (राहुल, तेजस्वी और अखिलेश) एक साथ दिख सकते हैं. पोस्टर को पटना के कुर्जी के धर्मेंद्र मुखिया ने लगवाया है. आरजेडी के समर्थक की ओर से पोस्टर लगाकर भले तेजस्वी यादव के लिए चुनावी माहौल को बनाया गया है, लेकिन गुरुवार को बीजेपी की महिला मोर्चा की ओर से बुलाए गए बिहार बंद में यह कहा गया कि चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी.
यह भी पढ़ें- अक्टूबर में होगी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा, दो या तीन चरणों में वोटिंग, देखें डिटेल्स
Source: IOCL





















