जहानाबाद में PTC जवान ने खुद को मारी गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक गया जिले के परैया गांव के रहने वाले थे और पत्नी की मौत के बाद से डिप्रेशन में चल रहे थे. एसपी सहित वरीय अधिकारी ने पुलिस लाइन जा कर मामले की जानकारी ली है.

PTC Jawan Shot Himself: जहानाबाद पुलिस लाइन में शनिवार को एक PTC (Promotional Training Course) विनोद चौधरी ने खुद को इंसास रायफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटना के पीछे मृतक का पारिवारिक कारणों से डिप्रेशन में होना बताया जा रहा है.
पत्नी की मौत के बाद से डिप्रेशन में थे जवान
बताया जाता है कि मृतक गया जिले के परैया गांव के रहने वाले थे और पत्नी की मौत के बाद से डिप्रेशन में चल रहे थे. एसपी सहित वरीय अधिकारी ने पुलिस लाइन जा कर मामले की जानकारी ली है. दरअसल शनिवार की रात अचानक पुलिस लाइन में गोली की आवाज से हड़कंप मच गया, जब पुलिसकर्मियों ने देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए. पीटीसी विनोद चौधरी का शरीर खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था और पास में इंसास रायफल पड़ा था.
घटना के पीछे विनोद चौधरी का डिप्रेशन में होना बताया जा रहा है. विनोद चौधरी गया जिले परैया के रहने वाले थे, उनकी पत्नी का कुछ दिनों पूर्व कैंसर से निधन हो गया था और उनके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. बीच उनका ट्रांसफर सीतामढ़ी हो गया था.
पत्नी के निधन और और बच्चों के देखभाल के साथ घर से दूर ट्रांसफर होने से काफी डिप्रेशन में चले गए थे. उसी डिप्रेशन में आकर उन्होंने बीती रात इंसास रायफल से खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
इधर घटना की सूचना मिलते ही एसपी अरविंद प्रताप सिंह सहित वरीय अधिकारियों ने पुलिस लाईन का दौरा कर मामले की छानबीन की. मामले को लेकर मीडिया से दूरी भी रखी गई है और स्पॉट रिपोर्टिंग पर रोक भी लगा रखा है. इधर पुलिस लाइन में तैनात डीएसपी आलोक मेहता ने ABP न्यूज को घटना की पुष्टि की और घटना की वजह डिप्रेशन में होना बताया. पुलिस पूरे मामले छानबीन कर रही है.
एक माह के अंदर तीन पुलिस अधिकारी की मौत
बताते चलें कि एक माह के अंदर जहानाबाद में तीन पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है. बीते 21 अप्रैल को वाणावर पर्यटन थाना में पदस्थापित परमेश्वर पासवान गले में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली जबकि काको थाने में पदस्थापित एएसआई कुणाल महलदार की मौत खून की उल्टी करते करते हो गई. अब 10 मई की रात पुलिस लाइन मे तैनात पीटीसी विनोद चौधरी ने गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
ये भी पढ़ें: पूर्व परिवहन मंत्री आरएन सिंह का निधन, पटना के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस, शोक की लहर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















