तेज प्रताप यादव की हो जाएगी घर वापसी? चूड़ा-दही में पहुंचे मामा के बयान से मिल रहे ये संकेत
बिहार की राजनीति में चूड़ा दही का अपना ही महत्व है. कभी यहां रिश्ते बनते हैं, तो कभी टूट जाते हैं. इन सबके बीच इस बार मकर संक्रांति पर तेज प्रताप यादव के यहां का कार्यक्रम बहुत चर्चा में है.

मकर संक्रांति के मौके पर जन शक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बिहार की राजधानी पटना में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया है. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव जन शक्ति जनता दल प्रमुख और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा आयोजित मकर संक्रांति भोज में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप अपने पिता लालू के बगल में बैठे दिखे.
इस दौरान तेजप्रताप के बड़े मामा प्रभुनाथ यादव कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा दही-चूड़ा भोज में आए हैं तो आशीर्वाद देंगे कि हमारा भांजा आगे बढ़े. जनता की सेवा करे. हम अपने बड़े भांजे को आशीर्वाद देने आए हैं. पूरा परिवार इकट्ठा होगा. इसके अलावा प्रभुनाथ यादव ने चुनाव में धोखाधड़ी के सवाल पर कहा "चुनाव के दिन तक महिलाओं को 10,000 रुपये मिले. इसमें पुरुषों को भी मिल गया है. हमारे दल को एक करोड़ 15 लाख मत मिले. इन लोगों को 95 लाख मत मिले. तो आगे हम हुए न लेकिन मशीनरी की गड़बड़ी से हम हार गए.
तेज प्रताप यादव के मामा साधू यादव ने कहा कि पूरा परिवार एक हो जाएगा.मेरा आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आएंगे. इतना ही नहीं कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस भी पहुंचे. उन्होंने भी कहा कि पूरा परिवार एक हो जाएगा.
JDU-BJP दफ्तर में भी चूड़ा दही
उधर बुधवार को जहां एक ओर जदयू के भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए, वहीं भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी किसान मोर्चा द्वारा आयोजित चूड़ा-दही भोज में बिहार सरकार के कई मंत्री और कार्यकर्ता पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मकर संक्रांति के अवसर पर पटना में पूर्व मंत्री एवं जदयू विधायक रत्नेश सादा के आवास पर जदयू द्वारा आयोजित दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम में शामिल हुए.रत्नेश सादा ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया.
इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधायक श्याम रजक, विधायक शीला कुमारी, विधायक संतोष कुमार निराला, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.इधर, भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी 'कार्यकर्ता मिलन सह दही-चूड़ा भोज' कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हैं.बता दें कि बिहार में कुछ लोग बुधवार को मकर संक्रांति मना रहे हैं जबकि कुछ लोग कल यानी गुरुवार को मनाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























