Tejashwi Yadav: 'घिसा-पिटा ड्रामा फिर कर देना...', तेजस्वी यादव का सुबह-सुबह नीतीश कुमार पर निशाना
Tejashwi Yadav: बिहार में विधानसभा का चुनाव है तो उससे पहले तेजस्वी यादव का तेवर दिख रहा है. वे लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. पढ़िए उन्होंने अब क्या कहा है.

Bihar Assembly Election 2025: आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. बिहार में विधानसभा का चुनाव है तो उससे पहले तेजस्वी यादव का तेवर दिख रहा है. उन्होंने सोमवार (03 मार्च, 2025) को सुबह-सुबह एक्स (X) पर एक पोस्टर शेयर करते हुए तंज कसा.
तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, "काम-धाम से कोई मतलब है जी? जनता को भ्रमित करने के लिए 2005 से पहले वाला घिसा-घिसाया-आजमाया डायलॉग और घिसा-पिटा ड्रामा फिर कर देना है- श्री श्री नीतीश कुमार, मा. मुख्यमंत्री."
जो पोस्टर तेजस्वी ने शेयर किया है उसमें नीतीश कुमार का कार्टून बनाया गया है. उसमें एक शख्स उनसे सवाल कर रहा है अरे सर... चुनाव आ रहा है, काम धाम तो कुछ किए नहीं 20 बरस खाली पलटिए मारते रह गए. जनता को क्या जवाब देंगे? इस पर वे जवाब दे रहे हैं कि काम धाम का कोई मतलब है, 2005 के पहले वाला ड्रामा इस बार भी कर देंगे, 20 साल से इसी पर तो खेल रहे हैं.
काम-धाम से कोई मतलब है जी? जनता को भ्रमित करने के लिए 2005 से पहले वाला घिसा-घिसाया-आजमाया डायलॉग और घिसा-पिटा ड्रामा फिर कर देना है- श्री श्री नीतीश कुमार, मा॰ मुख्यमंत्री pic.twitter.com/Qi27oVE97S
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 3, 2025 [/tw]
'सत्ताधारी नेता अवैध कारोबार के हिस्सेदार'
इससे पहले बीते रविवार को तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकाल में पासी समाज के लोगों और नेताओं के साथ बैठक की. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, "पासी समाज के लोगों और नेताओं ने एक स्वर में कहा कि सरकार और अधिकारियों की मिलीभगत से प्रदेश में शराब का अवैध कारोबार दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है. शराबबंदी के नाम पर दलित और अतिपिछड़े वर्ग को सबसे अधिक प्रताड़ित किया गया है."
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, "पुलिस और उत्पाद विभाग ने फर्जी शराबबंदी के नाम पर पासी समाज पर जुल्म और अत्याचार की सभी हदें पार कर दी हैं. पासी समाज के हजारों लोग जेलों में बंद है जो अपनी जमानत कराने में भी असमर्थ हैं. मुख्यमंत्री गरीब वर्गों के ऊपर कार्रवाई करते हैं लेकिन जहरीली शराब बनाने वाले को नहीं पकड़ते, शराब माफिया को नहीं पकड़ते क्योंकि सत्ताधारी नेता इस अवैध कारोबार के हिस्सेदार हैं."
यह भी पढ़ें: सी-वोटर के सर्वे के बाद लालू यादव की पार्टी गदगद, पटना में लगवा दिया जोश हाई करने वाला पोस्टर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















