सी-वोटर के सर्वे के बाद लालू यादव की पार्टी गदगद, पटना में लगवा दिया जोश हाई करने वाला पोस्टर
Bihar Politics: सी-वोटर सर्वे में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के तौर पर 41 प्रतिशत लोगों की पसंद बताया गया है. वहीं 18 प्रतिशत लोग सीएम के तौर पर नीतीश कुमार को पंसद करते हैं.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज होने लगी है. सी-वोटर के सर्वे में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की पहली पसंद बतया गया है. इसके बाद से आरजेडी के नेता उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसी बीच पटना में इनकम गोलबंर, आरजेडी ऑफिस, राबड़ी आवास और विधानसभा के पास आरजेडी नेता सनत कुशवाहा ने जोश हाई करने वाले पोस्टर लगवा दिया है.
सनत कुशवाहा की ओर से लगवाए गए पोस्टर पर लिखा गया है, "रोजगार के लिए- तेजस्वी, न्याय की आस- तेजस्वी, सुख-दुख का साथी- तेजस्वी, दुखियों का सहारा- तेजस्वी." चुनाव से पहले आए सी-वोटर सर्वे के बाद आरजेडी नेताओं का जोश हाई हो गया है. लालू की पार्टी आरजेडी गदगद है.
इससे पहले रविवार (02 मार्च) को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जहानाबाद में पत्रकारों ने पूछा कि सी-वोटर सर्वे में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की पहली पसंद माना जा रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि हां सरकार बनेगी.
सी वोटर सर्वे पर क्या कहती है बीजेपी?
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से रविवार को गया में मीडिया से बातचीत के दौरान सी-वोटर सर्वे में तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बनाने के दावे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी के कुछ बताने पर हम रोक थोड़े ही रहे हैं, लेकिन होगा वो खोदा पहाड़ निकली चुहिया. उनका एमवाई समीकरण रिजेक्ट हो गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा बिहार में एनडीए की सरकार है और एनडीए की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि बिहार में चंद महीनों बाद विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में सबके मन में यही सवाल है कि मुख्यमंत्री कौन होगा. एक तरफ विपक्ष लगातार दावा कर रहा है बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. दूसरी तरफ सी-वोटर सर्वे भी नीतीश कुमार के लिए खतरे की घंटे की ओर इशारा कर रहा है. सर्वे में मुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी यादव को बिहार की 41 प्रतिशत जनता की पसंद बताया है. वहीं केवल 18 फीसद लोग नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: PM मोदी और जेपी नड्डा के बाद अब मोहन भागवत आ रहे बिहार, चुनाव से पहले हलचल तेज, क्या है कार्यक्रम?

