Bihar: दानापुर में RJD विधायक रीतलाल यादव के सहयोगियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने मारा छापा
Patna News: जेल में बंद RJD विधायक रीतलाल यादव पर अब जमीन विवाद में नया मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने उनके गांव में देर रात छापेमारी की, लेकिन आरोपी फरार हैं.

Bihar News: पटना के दानापुर अनुमंडल में पुलिस ने आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के सहयोगियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. देर रात कोतवा गांव में वेस्ट सिटी एसपी भानु प्रताप के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें विधायक के सहयोगियों पर एक प्लॉट पर बन रही आवासीय बिल्डिंग को तोड़ने का आरोप है. इस कार्रवाई में दो डीएसपी, फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ और तीन थानों की पुलिस टीम शामिल रही.
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, एक वादी ने दावा किया कि उनके पास वैध एग्रीमेंट के साथ एक प्लॉट था, जिस पर वे आवासीय बिल्डिंग बना रहे थे. आरोप है कि रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों ने इस बिल्डिंग को तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की.
जेल में बंद हैं विधायक रीतलाल यादव
आरजेडी विधायक रीतलाल यादव पहले से ही एक पुराने रंगदारी और आपराधिक मामले में जेल की सलाखों के पीछे हैं. उन्हें कुछ महीने पहले गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वे पटना की जेल में बंद हैं. उनके सहयोगियों की तलाश में पुलिस ने कोतवा गांव सहित कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप ने बताया कि अभियुक्त अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है.
सिटी एसपी वेस्ट ने कहा, "हम कोर्ट के माध्यम से लीगल प्रक्रिया अपनाएंगे. वारंट जारी किए जाएंगे और जरुरत पड़ी तो कुर्की की कार्रवाई भी होगी.” इस मामले में दानापुर अनुमंडल की लोकल पुलिस, एचडीओपी, और एसडीपीओ के साथ मिलकर जांच कर रही है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि छापेमारी और जांच आगे भी जारी रहेगा.
पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जांच में नई जानकारी सामने आने पर पुलिस इसे सार्वजनिक करेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















