Bihar Police Jobs 2025: चुनाव से पहले बिहार में सिपाही के लिए निकली बंपर भर्ती, 19838 पदों पर होगी बहाली
Bihar Police Constable Recruitment 2025: 19,838 पदों में से 6,717 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 18 मार्च से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 है.

Bihar Police Constable Recruitment: 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोला है. बिहार पुलिस में सिपाही के लिए फिर से बहाली होने जा रही है. मंगलवार (11 मार्च, 2025) को आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की गई है.
बताया गया कि 19,838 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा होगी. आज (11 मार्च, 2025) केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से विज्ञापन निकाला गया है. 18 मार्च से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 है.
कर्मचारी चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि 19,838 पदों में से 6,717 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. उन्होंने अभ्यर्थी को निर्देश देते हुए कहा कि जो विज्ञापन निकाला जा रहा है उसमें सभी निर्देश दिए गए हैं. उसको अच्छे ढंग से देख लें ताकि आवेदन में कोई कठिनाई नहीं हो.
सिपाही भर्ती के लिए क्या होगा पाठ्यक्रम?
सीएसबीसी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि पाठ्यक्रम वही है जो पिछली बार की सिपाही भर्ती में था. विज्ञापन को सावधानी पूर्वक पढ़कर ही आवेदन करें. आवेदन में पाठ्यक्रम दिया गया है. अगर अभ्यर्थी चाहेंगे तो अभी से अध्ययन कर सकते हैं ताकि उस वक्त उन्हें परेशानी नहीं हो.
सिपाही भर्ती 2025 की परीक्षा कब होगी?
दूसरी ओर आरक्षित कोटे के अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपना प्रमाण पत्र संलग्न करेंगे. नई सिपाही भर्ती की परीक्षा कब होगी? इस पर उन्होंने कहा कि जब आवेदन पूरा हो जाएगा उसके बाद हम लोग निर्णय लेंगे कि इसकी परीक्षा कब ली जाएगी. चुनाव से पहले होगा या बाद में इस पर उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल बात तो हम नहीं करेंगे, लेकिन जल्द हो जाएगा. उन्होंने समय सीमा को लेकर कुछ नहीं कहा.
इस विज्ञापन से संबंधित विस्तृत पाठ्यक्रम को पर्षद की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर देखा जा सकता है और डाउनलोड किया जा सकता है. वेतनमान लेवल-3 (21,700-69,100) है.
यह भी पढ़ें- भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए कानून आएगा? BJP ने दिया क्लियर मैसेज, RJD का स्टैंड जानें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















