बिहार में पुलिसकर्मियों की बढ़ी परेशानी, सिपाही से लेकर DSP तक की बनेगी लिस्ट, हेडक्वार्टर का बड़ा फैसला
Bihar Police Headquarters: पुलिस में नौकरी करने के लिए स्वास्थ्य के सभी मापदंडों पर खरा उतरना जरुरी है. इसके पीछे तर्क यह है कि फिजिकली एवं मेंटली फिट पुलिसकर्मी ही बेहतर रिजल्ट दे सकते हैं.

Bihar Police Job: बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक अहम और बड़ा फैसला लिया है. अब पुलिस की नौकरी के लिए फिजिकली व मेंटली फिट रहना जरुरी है, जो अनफिट रहेंगे उनको जबरिया रिटायर किया जा सकता है. बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से सोमवार को सभी SSP, SP को निर्देश दिया गया है कि अनफिट पुलिस वालों को चिह्नित करें.
सिपाही से लेकर अधिकारियों तक की बनेगी लिस्ट
स्वास्थ्य सम्बंधी अयोग्य पुलिसकर्मियों को चिह्नित करने के आदेश के बाद सिपाही से लेकर DSP स्तर के अधिकारियों की लिस्ट बनेगी. उनकी रिपोर्ट तैयार कर भेजने कहा गया है, जो अनफिट रहेंगे उनको पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए जबरिया रिटायर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है. अस्वस्थ और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे पुलिसकर्मियों को रिटायर किया जा सकता है.
जबरिया रिटायर करने का फैसला पूरी मेडिकल जांच के बाद लिया जाएगा. पुलिस में नौकरी करने के लिए स्वास्थ्य के सभी मापदंडों पर खरा उतरना जरुरी है. इसके पीछे तर्क और उद्देश्य यह है कि फिजिकली एवं मेंटली फिट पुलिसकर्मी ही बेहतर रिजल्ट दे सकते हैं. ये भी आदेश दिया गया है कि मासिक पुलिस सभा के दौरान सभी अधिकारियों को उनकी नौकरी के लिए फिटनेस के महत्व के बारे में बताया जाए. SSP और SP यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक अधिकारी को फिट रहने की आवश्यकता के बारे में पता हो.
कर्मचारी को जबरन सेवानिवृत्त का है नियम
आदेश में कहा गया है कि पुलिस हस्तक 1978 के नियम 809 में प्रावधान है कि स्वास्थ्य की दृष्टि से अयोग्य पुलिसकर्मियों को रिटायर किया जा सकता है. बिहार सेवा संहिता के नियम 74 के अनुसार किसी कर्मचारी को जबरन सेवानिवृत्त किया जा सकता है, अगर वह अपने स्वास्थ्य या किसी अन्य कारण से ड्यूटी निभाने में असमर्थ हों.
यह निर्णय इस वजह से लिया गया है ताकि पुलिसकर्मी फोर्स के मानक पर खरे उतरें एवं वही लोग काम करें जो फिट हैं. बता दें कि 2020 में भी इस तरह का आदेश आया था, लेकिन उसको आगे नहीं बढ़ाया जा सका था. चुनावी साल में इस बार आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में डीसी पोर्ट एल्बेंडाजोल दवा खाने से 43 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, HM और स्वास्थ्यकर्मियों को बनाया गया बंधक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















