बिहार: कोरोना गाइडलाइंस को लोगों ने दिखाया 'ठेंगा', नाइट कर्फ्यू के दौरान ऑर्केस्ट्रा का किया आयोजन
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया, जिसमें रात भर बार बालाओं ने ठुमके लगाए. इसी कार्यक्रम में सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे. इस दौरान ना तो किसी के चेहरे पर मास्क था और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था.
सहरसा/मोतिहारी: बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू का एलान किया है. शाम छह से सुबह छह बजे तक किसी को भी अनावश्यक घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. वहीं, एक जगह बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर भी पाबंदी लगाई गई है. लेकिन लोग सरकारी गाइडलाइंस को मानने को तैयार नहीं है. ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले का है, जहां गुरुवार की रात कोरोना गाइडलाइंस को ठेंगा दिखाते हुए ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एक जगह इकट्ठा हो कर पूरी रात डांसर्स का परफॉर्मेंस देखा.
मेले में बार बालाओं ने लगाए ठुमके
दरअसल, जिले के चिरैया ओपी क्षेत्र के साम्हरखुर्द पंचायत के सौंथि गांव में सिद्दू बाबा के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी मेला लगा था. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया, जिसमें रात भर बार बालाओं ने ठुमके लगाए. इसी कार्यक्रम में सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे. इस दौरान ना तो किसी के चेहरे पर मास्क था और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था. गौरतलब है कि प्रशासन ने भीड़-भाड़ वाले इलाके में धारा-144 लगाई है, इसके बावजूद ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पुलिस ने की कार्रवाई
इधर, बिहार के मोतिहारी में भी कोरोना गाइडलाइंस को ठेंगा दिखाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला जिले के ढाका के गांधी चौक का है, जहां डीजे की धुन पर रात भर बार बालाओं ने ठुमके लगाए. दरअसल, इलाके में किसी के घर में शादी थी, इस वजह से शहर के बीचोबीच नियमों को दरकिनार कर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. हालांकि, इस बात की भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साउंड बॉक्स जब्त करते हुए जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी.
यह भी पढ़ें -
दिल्ली AIIMS से लालू यादव को मिला डिस्चार्ज, बड़ी बेटी मीसा भारती के घर में रहेंगे RJD सुप्रीमो
कोरोना संकट के बीच श्रेयसी सिंह पहुंचीं जमुई सदर अस्पताल, कोविड वार्ड जाकर जाना मरीजों का हाल