Bihar News: KBC के नाम पर फ्रॉड करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, हरियाणा पुलिस पहुंची गोपालगंज
Cyber Crime: साइबर अपराधी इन दिनों बहुत लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. वहीं, साइबर अपराध के एक मामले को लेकर हरियाणा पुलिस बिहार के गोपालगंज पहुची.

गोपालगंज: देशभर में 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के नाम पर फ्रॉड करने वाले तीन साइबर अपराधियों (Cyber Crime) को हरियाणा की साइबर सेल ने गोपालगंज पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. बुधवार को मांझा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में छापेमारी कर तीनों साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के घर से मोबाइल, पासबुक समेत कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कार्रवाई की पुष्टि की है. कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
साइबर सेल में हुई थी प्राथमिकी
मामले के संबंध में बताया जा रहा है कि हरियाणा के फरीदाबाद जिला में 23 फरवरी और 10 मार्च 2022 को 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड की गई थी. इस मामले में साइबर सेल ने प्राथमिकी दर्ज करा गई थी. जांच के दौरान जिसके खाते में पैसों का लेन-देन हुआ, उसका नाम और लोकेशन मिला गया. इसके बाद हरियाणा की साइबर सेल ने गोपालगंज पुलिस की मदद से पथरा गांव में छापेमारी कर तीन साइबर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी दी. एसपी ने कहा कि पुलिस साइबर अपराध से जुड़े मामलों को लेकर एक्टिव है.
मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी पुलिस
मामला मांझा थाना क्षेत्र का है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में पथरा गांव निवासी मो. मुस्तफा का पुत्र नौशाद आलम, पुत्री जूही और मो. मोजीबुल रहमान का पुत्र मो. अनीश रहमान शामिल है. वहीं, इस गिरोह का मास्टरमाइंड फरार बताया जा रहा है. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार जल्द मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. हरियाण और बिहार पुलिस मास्टरमाइंड की तलाश में छापेमारी करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: RJD ने कहा था- सुधाकर सिंह प्रधानमंत्री हैं क्या, अब JDU के मंत्री बोले- इलाज के लिए आगरा भेजा जाए, VIDEO
Source: IOCL





















