बिहार: कुत्ते ने काटा मालिक का कान, जुड़वाने के लिए उसे हाथ में लेकर अस्पताल पहुंच गया शख्स
Bihar News: पीड़ित युवक संदीप कुमार गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के अरार मोहल्ले का रहने वाला है. सदर अस्पताल में इलाज के बाद युवक को गोरखपुर रेफर कर दिया गया.

गोपालगंज में कुत्ता पालना एक शख्स को महंगा पड़ गया. पालतू कुत्ते ने अचानक मालिक पर हमला कर दिया और उसके एक कान (दाहिने तरफ वाला) को काटकर अलग कर दिया. घटना बीते सोमवार (11 अगस्त, 2025) की शाम की है. शख्स कटे हुए कान को लेकर जुड़वाने के लिए सदर अस्पताल पहुंच गया.
सदर अस्पताल में उसका इलाज हुआ. पीड़ित युवक संदीप कुमार नगर थाना क्षेत्र के अरार मोहल्ले का रहने वाला है. सदर अस्पताल में कान को जोड़ने का प्रयास किया गया. हालांकि काफी खून बह चुका था. युवक को बाद में गोरखपुर रेफर कर दिया गया.
कुत्ता पालने का बचपन से था शौक
परिवार वालों ने बताया कि संदीप को कुत्तों से बहुत प्यार है. उसे कुत्ता पालने का बचपन से शौक था. सोमवार की देर शाम पालतू कुत्ता छत पर चढ़कर कूदने लगा. संदीप ने डांटा. इस दौरान कुत्ते ने उछल कर हमला कर दिया.
हाथ को हटाया तो कान को नोचा
सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे संदीप कुमार ने कहा कि कुत्ते ने पहले हाथ में काटने की कोशिश की, लेकिन हाथ को हटा लिया तो उसने कान को पकड़ लिया. कान को काटकर अलग कर दिया. आनन-फानन में लोग उसे सदर अस्पताल लेकर गए. इमरजेंसी वार्ड में इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ. दानिश अहमद ने बताया कि शख्स की स्थिति सामान्य है.
इस हमले में कान के कुछ नस को भी नुकसान पहुंचा है. चिकित्सक ने कहा कि ऐसे शौक को पालने से बचना चाहिए, जो खुद या परिवार के सदस्यों के लिए घातक बन सकता है. यह घटना कुत्ता पालने वाले लोगों के लिए भी सबक है.
काटने के बाद परिवार वालों में खौफ
उधर दूसरी ओर इस घटना के बाद कुत्ते से घर के लोग डरे हुए हैं. उन्हें चिंता सता रही है कि फिर से कहीं कुत्ता घर के अन्य किसी सदस्य पर हमला ना कर दे. घर के लोगों का कहना है कि जिस कुत्ते ने कान काटा है उसे कुछ समय पहले ही खरीदा गया था. अब परिवार वाले खौफ में हैं.
Source: IOCL























