Bihar News: शराबी बेटे के खिलाफ मां ने कोर्ट में दी गवाही, बिहार का ऐतिहासिक केस, आरा का मामला जानकर बोल उठेंगे वाह!
पीड़ित मां ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसका बेटा शराब के नशे हमेशा घर पर आकर पैसे छीन लेता था और मारपीट करता रहता था. इस मामले में पुलिस ने बेटे को जेल भेज दिया था.

आराः शराबी बेटे से परेशान होकर एक मां ने अपने बेटे के खिलाफ कोर्ट में ना सिर्फ गवाही दी बल्कि मारपीट के साथ-साथ पूरी कहानी भी बताई. मामला बिहार के आरा का है. एडीजे-4 त्रिभुवन यादव की विशेष एक्साइज अदालत ने सोमवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए शराबी बेटे को पांच साल की सश्रम सजा के साथ एक लाख रुपये का अर्थदंड सुनाया है. मां के द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर स्पीडी ट्रायल के तहत यह सजा सुनाई गई है. इस फैसले के बाद हर कोई मां की ही तारीफ कर रहा है.
मामला आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के प्रकाश पूरी, शीतल टोला मोहल्ले का है. 10 जून को रामावती देवी ने अपने शराबी बेटे से तंग आकर नगर थाना को फोन कर सूचना दी थी. रामावती का पुत्र आदित्य राज उर्फ बिट्टू शराब के नशे में अपनी मां और पिता के साथ मारपीट कर रहा है, जिसके बाद सूचना पाकर नगर थाना पुलिस ने शराबी बेटे को नशे के हालात में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें- Road Accident Bihar: औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, टक्कर इतनी जोरदार कि कार में फंस गए सभी शव
पीड़ित मां ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसका बेटा शराब के नशे हमेशा घर पर आकर पैसे छीन लेता था और मारपीट करता रहता था. मां ने ये भी आरोप लगाया था कि उनका बेटा उन्हें जबरन कमरे में बंद कर देता था. इस मामले में लोक अभियोजक राजेश कुमार ने बताया कि इस ट्रायल में अभियोजन के तरफ से तीन गवाह प्रस्तुत किए गए, जिसमें इस कांड की सूचक और अभियुक्त की मां रामावती देवी ने गवाही दी. साथ ही पुलिस की तरफ से मजहर हुसैन तथा कांड की अनुसंधानकर्ता नीता कुमारी ने अपना बयान अदालत के समझ दर्ज कराया था. शराबी बेटे के पक्ष में कोई भी बचाव पक्ष से सामने नहीं आया. यहां तक कि उसके दोस्तों ने भी साथ नहीं दिया. बिहार में यह पहला मामला है जिसमें एक मां ने अपने बेटे को पांच साल की सजा दिलाई है.
शराब की लत छुड़ाने की हर कोशिश नाकाम
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के प्रकाश पुरी, शीतल टोला निवासी बिपिन बिहारी यादव के पुत्र आदित्य राज उर्फ बिट्टू की मां रामावती देवी ने हर कोशिश की थी कि उनका बेटा नशा छोड़ दे. मां ने उसे चिकित्सक से भी दिखाया और उसकी दवा भी कराई. बावजूद उसके बेटे की शराब की लत नहीं छूट सकी. तंग आकर एक मां ने कड़ा फैसला लिया और थाने में शिकायत की.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: चिराग पासवान ने कहा- जीतन राम मांझी एसपी, डीएम, विधायक और सांसद का नाम बताएं जो शराब पीते हैं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























