Bihar News: पति ने की पहले पत्नी की हत्या, फिर उसने भी दे दी अपनी जान, बिहार के नालंदा का मामला
Bihar Crime News: मृतकों की पहचान 45 वर्षीय छटू रविदास और उसकी 35 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में की गई है. यह पूरी घटना नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र की है.

Bihar News: नालंदा में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर बाद में उसने भी फांसी लगाकर जान दे दी. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के मदार चक गांव की है. शनिवार (07 जून, 2025) की सुबह जैसे ही यह मामला सामने आया तो इस खौफनाक कांड से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि एक दंपती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो घर के एक कमरे से महिला का शव बरामद किया गया. पुलिस ने जब बंद कमरे को खोला तो अंदर से पति का शव भी फंदे से लटका हुआ मिला. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पति ने पहले अपनी पत्नी की सिलवट से वार कर हत्या की और उसके बाद उसने भी आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
ग्रामीण बोले- मानसिक रूप से विक्षिप्त था पति
मृतकों की पहचान 45 वर्षीय छटू रविदास और उसकी 35 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में की गई है. ग्रामीणों के अनुसार छटू रविदास मानसिक रूप से विक्षिप्त था. रांची के एक मानसिक अस्पताल से उसका इलाज चल रहा था. पति-पत्नी के बीच अक्सर घरेलू विवाद हुआ करता था.
उधर घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि पति छटू रविदास ने धारदार हथियार से पत्नी के सिर पर वार कर उसकी हत्या की है. फिर कमरे को अंदर से बंद कर उसने खुद फांसी लगा ली. इस वारदात की सूचना मिलते ही हिलसा थानाध्यक्ष के अलावा टेक्निकल टीम और डीएसपी रंजन कुमार भी मौके पर पहुंचे. डीएसपी रंजन कुमार ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पूछताछ में यह पुष्टि हुई है कि मृतक छटू रविदास मानसिक रूप से बीमार था. उसका इलाज रांची के मानसिक चिकित्सालय में चल रहा था. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Nawada Road Accident: नवादा में 3 दोस्तों की मौत, जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे, ट्रक ने उड़ाया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















