Nawada Road Accident: नवादा में 3 दोस्तों की मौत, जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे, ट्रक ने उड़ाया
Nawada Accident: ये सभी दोस्त बिशनपुर गांव से लौट रहे थे. इसी दौरान पकरीबरावां मोड़ के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. मरने वाले तीन दोस्तों में दो रिश्ते में चचेरे भाई थे.

Nawada News: बिहार के नवादा में गुरुवार (05 जून, 2025) की रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई. ये सभी बिशनपुर गांव में एक जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे. इसी दौरान पकरीबरावां मोड़ के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक ने बाद में दम तोड़ा.
मृतकों की पहचान शांति नगर मोहल्ला निवासी रविंद्र शर्मा के पुत्र विकास कुमार, दशरथ मिस्त्री के पुत्र राजू कुमार और भरत मिस्त्री के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है. इन सबकी उम्र 18-20 साल के आसपास होगी. दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई लेकिन तीसरा घायल था जिसे पकरीबरावां स्थित अस्पताल ले जाया गया. यहां से नवादा रेफर कर दिया गया. नवादा में इलाज के दौरान तीसरे दोस्त की भी मौत हो गई.
मरने वाले तीन दोस्तों में दो चचेरे भाई
उधर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार की देखरेख में तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक के परिजन मुकेश कुमार ने बताया कि तीनों दोस्त बिशनपुर गांव में अपने एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गए थे, वहीं से लौट रहे थे. मरने वाले तीन दोस्तों में दो रिश्ते में चचेरे भाई थे.
मां-बाप का एकलौता बेटा था विकास
बताया जाता है कि मृतक विकास कुमार अपने मां-बाप का एकलौता बेटा था. उसकी तीन बहनें हैं. मृतक राजू अपने पिता दशरथ मिस्त्री का सबसे छोटा बेटा था. विकास के मामा ने बताया कि विकास पर माता-पिता को बहुत भरोसा था. एक ही साथ तीन दोस्तों की मौत से पूरा इलाका शोक में डूबा है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: अपने पुराने अंदाज में लौट आए तेज प्रताप यादव, 15 शब्दों में कही दमदार बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























