Bihar News: मोतिहारी में संदिग्ध स्थिति में पांच लोगों की मौत, एक ही परिवार के थे सभी, मचा हड़कंप
स्वास्थ्य पदाधिकारी श्रवण पासवान ने मृतकों के पूरे घर का जायजा लेने के बाद प्रशासन को उसे सील करने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि ये पूरी घटना काफी संदेहास्पद है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के हेडक्वाटर मोतिहारी में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. महज एक सप्ताह के अंदर परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतकों में शामिल भाई-बहन की मौत शुक्रवार की रात एक साथ हो गई, जिसके बाद शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने दोनों के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा कॉलोनी गांव की है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
मिली जानकारी अनुसार राकेश प्रसाद कुशवाहा के घर संदेहास्पद स्थिति में बारी-बारी से लोगों की मौत हो रही है. इस वजह से परिवार का एक भी बच्चा जीवित नहीं बचा है. ऐसे में घटना से नाराज लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पतला भेज दिया.
प्रशासन ने घर को किया सील
वहीं, स्वास्थ्य पदाधिकारी श्रवण पासवान ने मृतकों के पूरे घर का जायजा लेने के बाद प्रशासन को उसे सील करने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि ये पूरी घटना काफी संदेहास्पद है क्योंकि एक ही परिवार में लगातर पांच लोगों की मौत हो गई. लेकिन अभी तक वजह सामने नहीं आ पाई है. ऐसी स्थति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा कि आखिर किस वजह से इनकी मौत हुई है. वहीं, जो लोग भी इस परिवार में जीवित बचे हुए हैं, उन सभी को फिलहाल इस घर को छोड़ देने का आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: दोस्त ने की दोस्त की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया हंगामा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















