Bihar News: 100 में 2 से भाग देंगे तो कितना होगा? फंस गए प्रिंसिपल साहब, VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी
Viral Video: भागलपुर के नवगछिया का मामला है. बुधवार को बीडीओ गोपाल कृष्णन प्राथमिक विद्यालय चांय टोला खैरपुर कदवा पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान गड़बड़ियां मिलीं.

भागलपुर: बिहार में शिक्षा व्यवस्था (Bihar Education System) को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. चाहे बात व्यवस्था की हो या शिक्षकों की, इसको लेकर आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. बुधवार को नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने नवगछिया की कोसी पार पंचायत खैरपुर कदवा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत की सभी योजनाओं की जांच की. वे पंचायत के विद्यालयों में भी गए. इस दौरान हैरान करने वाली तस्वीर भी सामने आई.
निरीक्षण के दौरान बीडीओ गोपाल कृष्णन प्राथमिक विद्यालय चांय टोला खैरपुर कदवा पहुंचे. यहां पहुंचते ही उन्होंने विद्यालय के कार्यालय के सामने रंगीन पेंट से "कार्यलल" लिखा देखा और प्रिंसिपल पवन कुमार से सवाल जवाब किया तो इस पर उन्होंने कहा कि किसी बच्चे ने गलत लिख दिया है. इसे सुधार दिया जाएगा. इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 50 में दो से भाग देने को कहा तो उन्होंने काफी विलंब से उत्तर दिया लेकिन पदाधिकारी को संतुष्ट नहीं कर पाए.
बुधवार (16 नवंबर 2022) को नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने नवगछिया की कोसी पार पंचायत खैरपुर कदवा का निरीक्षण किया. इसके बाद देखिए क्या हुआ.#BiharNews #Bihar #bhagalpur pic.twitter.com/v2sfVj3x0S
— Ajeet Kumar (@iajeetkumar) November 17, 2022
वरीय पदाधिकारियों को करेंगे रिपोर्ट
इतना ही नहीं ऑरेंज समेत कुछ अंग्रेजी स्पेलिंग पूछने पर भी वे जवाब नहीं दे पाए. इस दौरान बीडीओ ने वीडियो रिकॉर्ड करवाया था. अब ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मध्य विद्यालय पहुंचे बीडीओ ने एक कमरे में खाद रखा देखा तो उसे तत्काल हटाने का निर्देश दिया. विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना से भी वे नाखुश दिखे. निरीक्षण के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि वे विद्यालयों की अव्यवस्था के खिलाफ वरीय पदाधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे.
बीडीओ गोपाल कृष्णन ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था ठीक ठाक थी जबकि अन्य योजनाओं की स्थिति भी संतोषजनक थी. उन्होंने आगे कहा कि हरेक योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो इसका पालन व्यवस्था से जुड़े हरेक कर्मी को करना चाहिए. इस मौके पर अन्य प्रखंड कर्मियों के साथ पंचायत के जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी देखी गई.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Kidney Case: मुजफ्फरपुर किडनी कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, भूटान तक फैला चुका था काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















