Bihar News: लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को ओवैसी करेंगे कमजोर, किशनगंज में दो दिवसीय दौरा, जानें क्या है प्लान
Asaduddin Owaisi in Kishanganj: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी तेज है. असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को किशनगंज आ रहे. कुछ समय पहले ही उनके पार्टी के विधायक आरजेडी में शामिल हुए.

किशनगंज: एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज आ रहे. उनके दौरे को लेकर एआईएमआईएम नेताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. बीजेपी, महागठबंधन के बाद अब एआईएमआईएम सीमांचल से लोकसभा चुनाव का आगाज करने वाली है. इसे लेकर पार्टी द्वारा प्लान भी तैयार किया जा चुका है. असदुद्दीन ओवैसी अपने दौरे के पहले दिन पूर्णिया के बायसी और डगरुआ में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे साथ ही अमौर प्रखंड के खाड़ी घाट में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
असदुद्दीन ओवैसी उसी दिन देर शाम कोचाधामन प्रखंड के भट्टा हाट में सभा को संबोधित करेंगे जबकि रविवार को बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ ही पोठिया प्रखंड स्थित भेड मेरी से खरखड़ी घाट तक पदयात्रा और जनसभा को संबोधित करेंगे.
11 सूत्री मांग पत्र के साथ आ रहे
मजलिस पार्टी द्वारा कुल 11 सूत्री मांग पत्र तैयार किया गया है, जिसे लेकर पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी जनता के बीच पहुंचने वाले हैं. इन मांगों में मुख्य रूप से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को फंड आवंटित करने, किशनगंज में मेडिकल कॉलेज का निर्माण, किशनगंज जलालगढ़ रेलवे लाइन कार्य शुरू करने, पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन आवंटित करने, पूर्णिया कमिश्नरी में हाई कोर्ट का बेंच स्थापित करने, महानंदा, डोंक, बकरा, परमान, कंनकई सहित अन्य नदी के घाटों पर पुल निर्माण करने, बाढ़ नियंत्रण के लिए ठोस पहल करने के साथ- साथ सीमांचल डेवलपमेंट काउंसिल का गठन करने सहित सीमांचल को विशेष आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग शामिल हैं. बीते विधानसभा चुनाव में जिन विधान सभा क्षेत्रों में पार्टी को जीत हासिल हुई थी उन्हीं क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया गया है.
आरजेडी में विधायकों के शामिल होने का बदला
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान यह कई बार कह चुके हैं कि उनके विधायकों को आरजेडी में शामिल करवा कर जिस तरह से एआईएमआईएम को कमजोर किया गया है, उसका हिसाब लोक सभा चुनाव में एआईएमआईएम लेगी. महागठबंधन की रैली के तुरंत बाद असदुद्दीन ओवैसी की यह रैली कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसे लेकर सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार पूरी तरह गर्म हो चुका है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















