आचार्य प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना- ‘उनकी आस्था ही सनातन में नहीं तो कुंभ...’
Patna News:आचार्य प्रमोद कृष्ण ने श्री कल्कि धाम के स्थापना दिवस पर डिप्टी CM विजय सिन्हा को आमंत्रित किया. सिन्हा को एक शीला अपने हाथों से कलकी धाम में स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया गया है.

Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम बिहार के दौरे पर हैं, इस दौरान पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की धरती बड़ी पावन धरती है मैं इसको प्रणाम करता हूं. मैं श्री कल्कि धाम से आया हूं. श्री कल्कि धाम दुनिया का ऐसा धाम है जो भगवान के अवतार से पहले भगवान के आवतरण स्थल के तौर पर स्थापित हो रहा है. कल्कि धाम की स्थापना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. 19 फरवरी को कल्कि धाम का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है.
प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैंने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को आमंत्रित किया है. मैं चाहता हूं कि एक शीला यह अपने हाथों से कल्कि धाम में स्थापित करने के लिए संभल की पावन धरा पर पधारे.
‘राहुल गांधी को कांग्रेस की चिंता करनी चाहिए’
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान प्रमोद कृष्णम से पूछा गया कि राहुल गांधी बिहार आए थे उन्होंने संविधान सुरक्षा सम्मेलन में कहा कि देश में संविधान खतरे में है. इसपर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में संविधान और देश दोनों सुरक्षित है. राहुल गांधी को कांग्रेस की चिंता करनी चाहिए.
‘राहुल गांधी की आस्था ही सनातन में नहीं’
प्रमोद कृष्ण से जब कुंभ में कांग्रेस नेताओं के नहीं जाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जा रहे हैं कि नहीं जा रहे हैं पर कुंभ सबका है. कुंभ श्रद्धा,आस्था का समागम है. गंगा नहाने से कोई हिंदू नहीं हो जाता. राहुल गांधी की आस्था ही सनातन में नहीं है तो वह कुंभ जाकर करेंगे क्या, लेकिन वह आते हैं तो उनका स्वागत है.
इससो पहले शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबसे ज्यादा खतरे में हैं. जब तक कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के हाथों में हैं तब तक कांग्रेस को कोई नहीं बचा सकता.
यह भी पढ़ें: ‘हमारा संघर्ष जारी, हमारी पार्टी पिछड़ों का हक दिलाकर रहेगी,’ VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने किया बड़ा दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















