Watch: 'दगाबाज हो तुम...', फ्लोर टेस्ट से पहले RJD विधायकों के साथ तेजस्वी यादव ने गुनगुनाया ये गाना
Bihar Politics: बिहार में सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर राजद और महागठबंधन के विधायकों के साथ बैठकर 'दगाबाज हो तुम' गाना गाते नजर आए.

Bihar News: बिहार में बीते दिनों से जारी सियासी उठापटक के बीच सोमवार (12 फरवरी) को एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट (Floor Test) होना है. ऐसे में फ्लोर टेस्ट से पहले शनिवार (10 फरवरी) को राजधानी पटना में आरजेडी और लेफ्ट के विधायक पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के आवास पर पहुंचे. यहां पर सभी विधायकों रुकने की व्यवस्था की गई है. इस बीच तेजस्वी यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें आरजेडी और लेफ्ट के विधायकों के साथ गाना गाते हुए देखा जा रहा है.
दरअसल बिहार में कल होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास पर राजद और महागठबंधन के विधायक एक साथ बैठकर 'दगाबाज हो तुम' गाना गाते नजर आए. इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी विधायकों के साथ गाना गुनगुनाते हुए नजर आए. वहीं वीडियो में गिटार बजाते हुए दिख रहे विधायक यूसुफ सलाउद्दीन हैं, जो सांसद महबूब अली कैसर के बेटे हैं.
#WATCH | Bihar: RJD MLAs and MLAs of Mahagathbandhan at the residence of former Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav in Patna ahead of the Floor Test scheduled to take place tomorrow. pic.twitter.com/5FXnvGH8Gp
— ANI (@ANI) February 11, 2024
पिछल महीने नीतीश कुमार ने छोड़ा था महागठबंधन
बता दें जेडीयू चीफ नीतीश कुमार पिछले महीने 28 जनवरी को महागठबंधन से अलग होने का एलान कर फिर से एनडीए का दामन थाम लिया था. ऐसे में अब सोमवार यानी 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है. विधायकों की टूट-फूट की आशंका को देखते हुए आरजेडी और लेफ्ट के विधायक तेजस्वी के आवास में मौजूद हैं.
किसके पास कितने विधायक?
अगर फ्लोर टेस्ट के लिहाज से विधायकों की संख्या देखें तो बिहार में विधानसभा के सदस्यों की संख्या 243 है. इसमें आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है, जिसके 79 विधायक हैं जो अभी विपक्ष में हैं. वहीं कांग्रेस के पास 19 और लेफ्ट के 16 विधायक हैं, तो विपक्षी विधायकों की कुल संख्या 114 है, जबकि सत्ता पक्ष में बीजेपी के पास 78, जेडीयू के पास 45, एचएएम के पांच विधायक और एक निर्दलीय विधायक हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: गोपालगंज में एल्बेंडाजोल दवा खाने से 250 से ज्यादा छात्र बीमार, पैरेंट्स ने किया हंगामा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















