Bihar Nagar Nikay Chunav: पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया खत्म, पटना जिले में 1915 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
Bihar Nagar Nikay Chunav 2022: 10 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रथम चरण के नामांकन की तारीख थी. पटना के संपतचक में इस बार नगर परिषद का गठन किया गया है. यहां पहली बार नगर परिषद का चुनाव होगा.

पटना: बिहार नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन की तिथि समाप्त हो चुकी है. 10 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रथम चरण के नामांकन की तारीख थी. पटना जिले में प्रथम चरण के दौरान 10 नगर परिषद और दो नगर पंचायत में 10 अक्टूबर को चुनाव होना है. पटना जिले में कुल 1915 प्रत्याशियों ने प्रथम चरण में नामांकन किया है. इसमें मुख्य पार्षद के लिए 174 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जबकि उप मुख्य पार्षद के लिए 142 और वार्ड पार्षद के लिए पूरे जिले में 1599 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा है.
पटना के संपतचक में इस बार नगर परिषद का गठन किया गया है. यहां पहली बार नगर परिषद का चुनाव होगा. संपतचक में कुल 31 वार्ड बनाए गए हैं जिसमें पूरे पटना जिले में सबसे अधिक 207 प्रत्याशियों ने वार्ड पार्षद के लिए नामांकन किया है. सबसे कम फतुहा नगर परिषद में 74 प्रत्याशियों ने वार्ड पार्षद में नामांकन किया है. मुख्य पार्षद के लिए सबसे अधिक मसौढ़ी नगर परिषद में 25 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. वहीं मुख्य पार्षद में सबसे कम फुलवारी शरीफ में आठ प्रत्याशियों ने नामांकन किया. उप मुख्य पार्षद में सबसे अधिक बिहटा नगर परिषद में 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया तो सबसे कम मोकामा नगर परिषद में पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.
यह भी पढ़ें- Watch: जलस्तर घटने के साथ ही भागलपुर में कटाव जारी, गंगा में समाए कई घर, इंग्लिश गांव का ये वीडियो देखें
नामांकन के बाद जानें अब आगे क्या होगा
प्रथम चरण के नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 20 और 21 सितंबर तक स्क्रूटनी का काम होगा. 10 अक्टूबर को प्रथम चरण के लिए मतदान होगा और 12 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी. 22 सितंबर को नाम वापस लेने की तिथि है. 25 सितंबर को प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए सिंबल दिया जाएगा. पटना नगर निगम का चुनाव दूसरे चरण मैं है जिसकी की नामांकन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू हो चुकी है जो 24 सितंबर तक चलेगी.
यह भी पढ़ें- Arrah Murder: पुलिस की नजरों से बचकर फरार चल रहा था युवक, शौच करने गया तो बदमाशों ने कर दी हत्या
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























