Bihar News: 'देश के लिए जीते थे रतन टाटा', सांसद सुरेंद्र यादव ने उनके निधन को बताया राष्ट्रीय क्षति
MP Surendra Yadav: सुरेंद्र यादव महाष्टमी के मौके पर जहानाबाद शहर के प्रसिद्ध ठाकुरबाड़ी और गौरक्षणी मंदिर सहित कई पूजा पंडालों में पूजा अर्चना की. उन्होंने जिले की खुशहाली की कामना की.
MP Surendra Yadav News: जहानाबाद पहुंचे सांसद सुरेंद्र यादव ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को रतन टाटा को देश का एक महान उद्योगपति बताया. उन्होंने उनके निधन को राष्ट्रीय क्षति बताया है. सांसद ने कहा कि वे न सिर्फ एक उद्योगपति थे, बल्कि वे देश की समर्पित भाव से सेवा करने वाले महान व्यक्ति थे. रतन टाटा अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए जीते थे. उनके जैसा ईमानदार व्यक्तित्व कोई दूसरा नहीं हो सकता है.
दरअसल में सांसद सुरेंद्र यादव महाष्टमी के मौके पर जहानाबाद शहर के प्रसिद्ध ठाकुरबाड़ी और गौरक्षणी स्थित माता मुंडेश्वरी देवी मंदिर सहित कई पूजा पंडालों में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने जिले की खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा कि दरधा नदी के पूर्वी किनारे पर अस्पताल मोड़ से ठाकुरबाड़ी संगम घाट तक वे रिवर फ्रंट बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएंगे.
दरधा नदी किनारे बनेगी रिवर फ्रंट की सड़क
सांसद ने कहा कि जहानाबाद एक प्राचीन शहर है. शहर की ऐसी बनावट है कि यहां प्रमुख बाजार में सड़क यातायात की समस्या लंबे अरसे से बनी हुई है. ऐसे में दरधा नदी किनारे रिवर फ्रंट की सड़क बन जाने से बाजार के लोगों का आवागमन काफी सुगम हो सकेगा. उन्होने कहा कि वे शहर की प्रमुख समस्याओं को लेकर जल्द ही शहर के लोगों से विचार विमर्श कर एक प्रोजेक्ट बनवाएंगे. उसके बाद उसे जमीन पर उतारने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे.
'जहानाबाद को विकसित शहर बनाना प्राथमिकता'
सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा कि जहानाबाद को एक विकसित शहर बनाना उनकी प्राथमिकता है. शहरवासियों का अब तक उचित बुनियादी विकास की सुविधा का काफी अभाव है. रिवर फ्रंट की शहर में काफी जरूरत है. वे इसके लिए सभी संबंधित प्लेटफार्म पर अपनी बात रखकर योजना को जमीन पर उतारने की दिशा में काम करेंगे. मौके पर धर्मपाल सिंह यादव, डा शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव ,वार्ड पार्षद संघ के संजय यादव ,पप्पू मल्लिक, एवं विक्की यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः Navratri 2024: पटना में रावण वध कार्यक्रम में तेजस्वी यादव को नहीं मिला आमंत्रण, वजह बने तेज प्रताप यादव!