डिंपल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर क्या बोलीं सांसद शांभवी चौधरी? निशाने पर अखिलेश यादव
Shambhavi Choudhary: शांभवी चौधरी ने कहा कि महिलाओं को अपने सम्मान के लिए एकजुट रहना चाहिए. सबसे बड़ी बात है कि अखिलेश यादव ने अपनी अपनी पत्नी के लिए भी आवाज नहीं उठाई.

समाजवादी पार्टी की सांसद और पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. सोमवार (28 जुलाई, 2025) को शांभवी चौधरी ने इस पूरे मामले पर अपनी राय रखी. उन्होंने अखिलेश यादव पर भी हमला किया.
'अपनी पत्नी के लिए भी उन्होंने आवाज नहीं उठाई'
एलजेपी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, "जिस तरह से एक महिला सांसद को बदमान किया गया… सांप्रदायिकता के आधार पर बिल्कुल गलत है. इसके खिलाफ हम लोग आवाज उठा रहे हैं. पार्टी की कोई विचारधारा हो, राजनैतिक स्तर पर हमारी अलग विचारधारा हो, हमको लगता है महिलाओं को अपने सम्मान के लिए एकजुट रहना चाहिए. सबसे बड़ी बात है कि अखिलेश यादव ने अपनी राजनीति को बचाने के लिए अपनी पत्नी के लिए भी आवाज नहीं उठाई."
आगे शांभवी चौधरी ने कहा कि साजिद रशीदी ने जिस तरह डिंपल यादव के खिलाफ बोला है, वह स्वीकार्य नहीं है. समाजवादी पार्टी की राजनीति को शांभवी ने तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया. सांसद ने कहा कि एनडीए हमेशा नारी के सम्मान के लिए खड़ा है.
#WATCH | Delhi | On AIIA President Moulana Sajid Rashidi's derogatory remark against SP MP Dimple Yadav, LJP (Ram Vilas) MP Shambhavi Choudhary says, "We are raising our voice against the way a woman's dignity was targeted based on communalism. The party may have any ideology,… pic.twitter.com/YbDU5glPhr
— ANI (@ANI) July 28, 2025
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की ओर से एक टीवी डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई थी. अभद्र टिप्पणी के मामले में लगातार हंगामा जारी है. हालांकि इस मामले में मौलाना रशीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि लखनऊ के विभूति खंड थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. इसी क्रम में डिंपल यादव के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ आज (सोमवार) एनडीए सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. अभद्र टिप्पणी के बाद से लगातार अलग-अलग दल के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























