‘मुस्लिम मतदाता भी अब NDA के साथ आए’, बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन का बड़ा दावा
Delhi Assembly Election Result 2025: मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि दिल्ली चुनाव का असर बिहार पर भी निश्चित रूप से पड़ेगा. दिल्ली में हमारी पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ा इसका कोई मलाल नहीं है.

Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं सत्ताधारी आम आदमी पार्टी(AAP) सिर्फ 22 सीटों पर ही जीत पाई है. दिल्ली में बीजेपी की जीत पर एनडीए के तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया आई है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मुस्लिम मतदाता भी बीजेपी और एनडीए के साथ आ गए हैं. जो लोगों को बरगलाने का काम करते थे, जाति-धर्म की बात करते थे, उनका हर तरह का मुद्दा फेल हो गया है.
इसके साथ ही मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि दिल्ली चुनाव का असर बिहार पर भी निश्चित रूप से पड़ेगा. बिहार में भी मुस्लिम मतदाता एनडीए के साथ खड़े है और यहां भी यही ट्रेंड होगा, जो दिल्ली में हो रहा है. आरजेडी का सूपड़ा साफ होगा.
‘बिहार में हमारा गठबंधन मजबूत है’
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) को टिकट न मिलने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी को चुनाव न लड़ने का कोई मलाल नहीं है. हमारी तैयारी उतनी माकूल वहां (दिल्ली) नहीं थी. इसलिए हमने टिकट मांगने पर अधिक जोर नहीं दिया. हम चुनाव नहीं लड़े इसका मलाल नहीं है. बिहार में हमारा गठबंधन मजबूत है. बिहार में चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली चुनाव से यह स्पष्ट हो गया है कि जनता काम चाहती है. जो लोग जुमलेबाजी करते थे, जनता को लुभाने का काम करते थे उनका फ्री में बांटना भी लोगों को पसंद नहीं आया.
‘बिहार का सांच, एनडीए के हम पांच’
वहीं सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर मंत्री संतोष कुमार सुमन ने लिखा कि भ्रष्टाचार के साथ माफिया और अपराधियों की जमात की जमानत जब्त कराएगी. विकास की चकाचौंध में लालटेन बुझ जाएगी. कौरवों की क्रूरता को बिहार वापस नहीं आने देगा. आएंगे तो पांडव ही. बिहार का सांच, एनडीए के हम पांच.
यह भी पढ़ें: पवन सिंह की पत्नी किस विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव? ज्योति सिंह ने किया बड़ा इशारा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























