VIDEO: नीतीश के मंत्री ने अनंत सिंह के घर चाय पी और मुर्रा भैंस भी देखी, राजनीतिक हलचलें हुईं तेज
Anant Singh: मंत्री अशोक चौधरी जब लदमा पहुंचे तो पूर्व बाहुबली विधायक उनके स्वागत के लिए पहले से ही तैयार बैठे थे. दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान राजनीतिक बातें भी हुईं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले मंत्री अशोक चौधरी मंगलवार को मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के गांव लदमा पहुंचे. उन्होंने अनंत सिंह के घर चाय पी और काफी देर तक बातचीत हुई. अनंत सिंह ने इस दौरान अशोक चौधरी को अपना पूरा घर दिखाया. साथ ही अशोक चौधरी को अपनी गौशाला भी ले गए.
अनंत सिंह के पास लाखों रुपये की मुर्रा भैंस
मंत्री अशोक चौधरी जब लदमा पहुंचे तो पूर्व बाहुबली विधायक उनके स्वागत के लिए पहले से ही तैयार बैठे थे. दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान राजनीतिक बातें भी हुईं. दोनों नेताओं के बीच बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर भी चर्चा हुई. इसके बाद पूर्व बाहुबली विधायक ने उन्हें अपने यहां रखी लाखों रुपये की भैंस मुर्रा दिखाई.
दरअसल जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने मोकामा से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात भी की थी. उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें जेडीयू से टिकट मिल सकता है. हालांकि बीते सोमवार को ही जेडीयू प्रवक्ता ने कयास को इसे सिरे से खारिज कर दियाा है. उनका साफ कहना है कि वो पाला बदलते रहते हैं.
विधानसभा चुनाव की टिकट को लेकर चर्चा
हालांकि आज की इस मुलाकात तो लकेर भी यही माना जा रहा है कि अशोक चौधरी और अनंत सिंह के बीच विधानसभा चुनाव की टिकट को लेकर चर्चा हुई होगी. इसके बाद से ही राजनीति गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या नीतीश कुमार ललन सिंह को टिकट देंगे. जबकि उनके करीबी ललन सिंह भी अनंत सिंह से खुश नहीं हैं. बहरहाल चुनावी साल में इस तरह की मुलाकातें और मिलना जुलना तो होता ही रहेगा, लेकिन समय बताएगा कि कौन कहां से और किस पार्टी से लड़ेगा, क्यों अभी चुनाव में 2-3 महीने बाकी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























