Bihar Lockdown: नीतीश सरकार का बड़ा एलान, राज्य के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द की
बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि लॉकडाउन को सफल बनाने में राज्य पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है. ऐसे में राज्य पुलिस के सभी कर्मियों/पदाधिकारियों की सभी प्रकार की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द की जातीं हैं.

पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने राज्य में 10 दिनों का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का अनुपालन सही से हो सके इस बाबत पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. इस दौरान पुलिस बल की कमी ना हो इसलिए राज्य सरकार ने बिहार पुलिस के सभी कर्मियों की छुट्टी रद्द करने का फैसला लिया है.
विभाग ने जारी किया आदेश
इस बाबत बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को आदेश जारी किया गया है. विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया, " राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए 05.05.2021 से 15.05.2021 तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन में राज्य पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस आलोक में राज्य पुलिस के सभी कर्मियों/पदाधिकारियों का सभी प्रकार का अवकाश अगले आदेश तक रद्द किया जाता है. विशेष परिस्थिति में अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है."
बता दें कि इससे पहले कोरोना के कहर को देखते हुए राज्य के सभी स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द की गईं थीं. होली के समय ही सरकार ने इनकी छुट्टियां रद्द करने का एलान किया था. तब से अभी तक स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर बिना छुट्टी के दिन-रात कोरोना मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं.
कोरोना की दूसरी लहर बरपा रही कहर
मालूम बिहार में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. संक्रमण की चपेट में आकर लोगों की मौत हो रही है. वहीं, रोजाना हज़ारों नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो बिहार में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राज्य में कुल 14,836 नए मरीज सामने आए हैं. ऐसे में राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,13,479 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना की जद में आकर 61 लोगों के जान गंवाई है. जबकि 11726 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं.
यह भी पढ़ें -
Bihar Lockdown: नीतीश कुमार के विधायक ने दिखाई 'दबंगई', बैरिकेडिंग तोड़कर कहा- हम लड़ाकू आदमी हैं...
बिहारः रूठी पत्नी को मनाने के लिए करता रहा फोन, नहीं मानी तो युवक ने उठाया ये कदम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























