बिहार के सरकारी स्कूल की 'दबंग' मैडम! कहा- आऊंगी लेट से जाऊंगी समय से... जो करना है कर लीजिए, VIDEO देखें
वीडियो बीते शनिवार का बताया जा रहा जो महनार स्थित मध्य विद्यालय का है. शिक्षक का नाम रेणु कुमारी बताया जा रहा है. आरोप है कि महिला शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आती हैं.

हाजीपुरः गर्मी को देखते हुए सरकार ने स्कूलों का समय बदला है लेकिन इस आदेश को मानने के लिए एक सरकारी स्कूल की महिला शिक्षिका तैयार नहीं है. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने दबंग अंदाज में कहा कि वो लेट आएंगी लेकिन स्कूल से वापस घर समय से जाएंगी. अब मैडम का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो बीते शनिवार का बताया जा रहा जो महनार स्थित मध्य विद्यालय का है.
शिक्षिक का नाम रेणु कुमारी बताया जा रहा है. दरअसल मामला ये है कि स्कूल का समय 6:30 बजे से लेकर सुबह के 10:30 बजे तक किया गया है. यहां शिक्षिक रेणु कुमार को देर से आने पर सवाल किया जाता है जिस पर उन्होंने कहा कि वो ऐसे ही आएंगी. समय से निकलती हैं लेकिन रास्ते में लेट हो जाता है. वो 6.30 में किसी भी हालत में नहीं आएंगी. उन्होंने कहा कि जिसे जो करना है कर ले.
मैं चाहे जो करूं मेरी मर्जी... स्कूल का समय है 6.30 बजे लेकिन मैडम जी अपनी मर्जी से आएंगी... ना शिक्षा से मतलब ना किसी का डर... सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जो हाजीपुर के मध्य विद्यालय महनार का बताया जा रहा है. रिपोर्ट: राजा बाबू Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/LQk5XCGrOV
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) May 3, 2022
यह भी पढ़ें- Nawada News: शारदा अभ्रक खदान में फिर धंसा चाल, हादसे में किशोर की हुई मौत, महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल
इस तरह सामने आया पूरा मामला
एक ग्रामीण अपने बच्चों को नाम अंकित कराने के लिए विद्यालय पहुंचा था और मैडम उस स्कूल में मौजूद नहीं थीं. मैडम के इंतजार में अभिभावक को इंतजार करना पड़ा. अभिभावक का कहना था कि मैडम 6:30 के बदले 8 बजे स्कूल पहुंचीं. अभिभावक ने मैडम से पूछ दिया कि लेट स्कूल क्यों आती हैं जिसके बाद यह सारा जवाब मिला.
अभिभावक ने कहा कि उनकी बात को सुनते ही मैडम को गुस्सा आ गया. कहने लगीं कि जो करना है कर सकते हैं, जहां जाना है आप जा सकते हैं. इसी बीच किसी ने इस पूरी बातचीत का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हुआ है. इधर, मैडम की बात सुनकर अभिभावक और ग्रामीणों ने शिक्षिका के खिलाफ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पास आवेदन दिया है.
यह भी पढे़ं- Jehanabad News: पिता के साथ मिलकर बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, मकसद जानकर आप भी कहेंगे ऐसा होता है क्या?
Source: IOCL






















