Bihar Government Job: बिहार में जल्द होगी विद्यालय सहायक और अटेंडेंट की बहाली, गाइडलाइन जारी
Bihar Job: शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय सहायक भर्ती 2025 के लिए बिहार राज्य विद्यालय लिपिक संवर्ग नियमावली, 2025 तैयार कर ली है, जिसे जारी कर दिया गया है.

Bihar News: बिहार सरकार ने 2025 में विद्यालय सहायकों की बहाली को लेकर बड़ा ऐलान किया है. बिहार में विद्यालय सहायक और विद्यालय अटेंडेंट की बहाली जल्द होगी. एसीएस एस सिद्धार्थ के निर्देश पर गाइडलाइन जारी कर दी गई है.
बिहार विद्यालय सहायक की भर्ती
शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय सहायक भर्ती 2025 के लिए बिहार राज्य विद्यालय लिपिक संवर्ग नियमावली, 2025 तैयार कर ली है, जिसे जारी कर दिया गया है. इस बार की भर्ती प्रक्रिया में खास बात यह है कि कुल पदों के 50 फीसदी पदों पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की जाएगी, यानी मृतक कर्मियों के आश्रितों को इसका लाभ मिलेगा. वहीं, बाकी पदों पर लिखित परीक्षा के जरिए चयन होगा.
बिहार विद्यालय सहायक के लिए कुल 6421 पदोॆ पर आवेदन ऑनलाइन किया जा सकेगा. चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और अनुकंपा के आधार पर होगी. न्यूनतम योग्यता स्नातक (किसी भी विषय में) होनी चाहिए. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) इसके लिए जल्द ही परीक्षा की तिथी जारी कर सकती है.
बिहार विद्यालय सहायक के वेतन में हर साल 500 रुपये की बढ़ोतरी होगी. इस भर्ती अधिसूचना के तहत पटना में 210, नालंदा में 149, भोजपुर में 147, बक्सर में 88 विद्यालय सहायकों की नियुक्ति की जाएगी. विद्यालय सहायकों के पदों की जानकारी महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) को भेज दी गई है. इसके साथ ही 6,421 नए और उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रत्येक में 1 विद्यालय सहायक की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है.
किस जिले में कितने सीटें
आधिकारिक अपडेट के मुताबिक, पटना में 210, नालंदा में 149, भोजपुर में 147, बक्सर में 88, रोहतास में 166, कैमूर में 121, गया में 258, जहानाबाद में 59, अरवल में 33, नवादा में 142, औरंगाबाद में 140, मुजफ्फरपुर में 305, सीतामढी में 184, शिवहर में 44, वैशाली में 232, पूर्वी चंपारण में 341, पश्चिमी चंपारण में 277, सारण में 240, सीवान में 226,
गोपालगंज में 185, दरभंगा में 268, मधुबनी में 296, समस्तीपुर में 318, सहरसा में 121, सुपौल में 144, मधेपुरा में 131, पूर्णिया में 208, अररिया में 208 186, किशनगंज में 117, कटिहार में 202, भागलपुर में 174, बांका में 130, मुंगेर में 65, शेखपुरा में 36, लखीसराय में 75, जमुई में 130, खगड़िया में 96 और बेगुसराय जिले के लिए 177 पद सृजित किए गये हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























